कोलकाता : ईडन गार्डन्स में खेले गए दुसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया है. श्रीलंका नें पहले बल्लेबाजी कर 39.4 ओवर में 215 रन बनाए थे जिसे भारत ने 43.2 ओवर में छह विकेट खोकर बना डाला. गेंदबाज कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने दस ओवर में 51 रन देकर तीन विकेट चटकाये. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के नाम कुछ बड़े रिकॉर्ड जुड़ गए.
भारत के नाम दर्ज हुआ ये रिकार्ड
भारतीय टीम किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीत कर ऑस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पर आ गई है. भारत की श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में ये 95वीं जीत है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की बराबरी की है जिसने 95 मैच जीते थे. जो एकदिवसीय मैचों में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक जीत है. सीरीज का तीसरा एवं आखिरी वनडे तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा.
वनडे में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकार्ड
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए खेले गए 141 मैच में से 95 जीते.
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 164 मैच में से 95 जीते.
पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 155 मैच में से 92 जीते.
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 155 मैच में से 87 में जीत दर्ज की.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ खेले गए 143 मैच में से 80 में जीत दर्ज की.