मीरपुर :भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच मीरपुर स्थित शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में तीसरा टी-20 मैच खेला गया, जिसमें बांग्लादेश की टीम ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया.आखिरी मैच में मिली हार के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने यह सीरीज 2-1 से जीत ली.
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 9 विकेट खोकर 102 रन बनाए थे, लेकिन बांग्लादेश की टीम ने शमीना सुल्ताना की 42 रनों की पारी से यह मैच केवल 18.2 ओवरों में आसानी से जीत लिया.
इसके पहले 2 मैचों को जीतकर भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाते हुए पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है. टीम इंडिया बांग्लादेश के ऊपर क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था. भारत के बल्लेबाजों ने दूसरे टी-20 में बेहद खराब प्रदर्शन किया था और पूरी टीम मात्र 95 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी.
लेफ्ट आर्म स्पिनर राशि कनौजिया कर रहीं डेब्यू
उत्तर प्रदेश के आगरा में जन्मी 25 वर्षीय लेफ्ट आर्म स्पिनर राशि कनौजिया आज भारत के लिए अपना डेब्यू टी20 मैच खेल रही है. टॉस से पहले भारत की स्टार ऑलराउंडर खिलाडी़ दीप्ति शर्मा ने उन्हें भारत की टी20 कैप दी. राशि दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं. भारत ने आज के मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए हैं. हरफनमौला खिलाड़ी देविका वैद्य की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है.