दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India Women vs Bangladesh Women : आखिरी ओवर में 3 रन नहीं बना सकी इंडियन टीम, मैच हुआ टाई, सीरीज 1-1 से बराबर - बांग्लादेश महिला क्रिकेट

India Women vs Bangladesh Women के बीच तीसरा व आखिरी वन डे मैच खेला जा रहा था, जिसमें भारतीय टीम 226 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान 225 रनों पर आल आउट हो गयी.

India Women vs Bangladesh Women 3rd ODI Mirpur
टॉस के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम के कप्तान

By

Published : Jul 22, 2023, 1:29 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 5:14 PM IST

मीरपुर : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा T20 मैच आज मीरपुर में खेला जा रहा है. दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर चल रही है और आज का मैच जीतकर दोनों टीमें सीरीज जीतने की कोशिश करेंगी. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने वाली बांग्लादेश की महिलाओं ने अच्छी बल्लेबाजी की और 4 विकेट खोकर 225 रन बनाए और भारतीय टीम को 226 रनों का लक्ष्य दिया है. खबर लिखे जाने तक 49.3 ओवरों में भारतीय टीम सभी विकेट खोकर केवल 225 रन ही बना सकी. जिससे मैच टाई हो गया और सीरीज 1-1 से बराबर रहने की उम्मीद है.

भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स 33 रन बनाकर नाबाद रहीं. मेघना सिंह भारत की ओर से आउट होने वाली आखिरी खिलाड़ी रहीं. जबकि देविका वैद्य व स्नेह राणा खाता भी नहीं खोल पायीं. इसके पहलेअमनजोत कौर 10 रन बनाकर आउट हो गयीं. हरलीन देओल 108 गेंदों 77 रन की पारी खेल कर पांचवें खिलाड़ी के रूप में पैवेलियन लौट गयीं और उसी ओवर में दीप्ति शर्मा भी रन आउट हो गयीं.

थोड़ी देर के लिए खराब मौसम के कारण मैच रोका भी गया. तब डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत के पक्ष में जा रहा था. उस समय 38 ओवरों में स्कोर 151 रन होना चाहिए था, लेकिन भारतीय टीम इससे 22 रन आगे चल रही थी. लेकिन थोड़ी देर बाद बादल छटते ही मैच फिर शुरू हो गया.

हालांकि इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने दूसरे ओवर में पहला विकेट और पांचवें ओवर में दूसरा विकेट खो दिया था, लेकिन स्मृति मंधाना और हरलीन देओल ने शतकीय साझेदारी कर के टीम को जीत की पटरी पर ला दिया था. स्मृति मंधाना ने 85 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर 14 रन बनाकर आउट हो गयीं.

उसके पहले बांग्लादेश की ओर से बल्लेबाजी करते हुए महिला टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और ओपनर बल्लेबाज फरगना हक ने शानदार सेंचुरी बनाई. उन्होंने 160 गेंदों की पारी में 7 चौके की मदद से 107 रन बनाया, जबकि उनकी सहयोगी शमीमा सुल्ताना ने 78 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली. बांग्लादेश के कप्तान निगार सुलताना ने 36 गेंद पर 24 रन बनाए, जबकि शोभना 22 गेंदों पर 23 रन बनाकर नाबाद रहीं.

इसके पहले आज बांग्लादेश की टीम ने टारगेट के सबसे पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने मुर्शिदा खातून और शर्मिन अख्तर को बाहर कर शमीमा सुल्ताना और शोभना मोस्तारी को शामिल किया है. जबकि भारत ने खराब प्रदर्शन कर रही प्रिया पुनिया की जगह शैफाली वर्मा को वापस लाया है.

बांग्लादेश की टीम : 1 शमीमा सुल्ताना, 2 शोभना मोस्तरी, 3 फरगना हक, 4 लता मंडल, 5 रितु मोनी, 6 निगार सुल्ताना (कप्तान/विकेटकीपर), 7 राबेया खान, 8 नाहिदा अख्तर, 9 फहिमा खातून, 10 सुल्ताना खातून, 11 मारुफा अख्तर

भारत की टीम : 1 स्मृति मंधाना, 2 शैफाली वर्मा, 3 यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 जेमिमा रोड्रिग्स, 6 हरलीन देयोल, 7 दीप्ति शर्मा, 8 अमनजोत कौर, 9 स्नेह राणा, 10 देविका वैद्य, 11 मेघना सिंह

Last Updated : Jul 22, 2023, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details