मीरपुर : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा T20 मैच आज मीरपुर में खेला जा रहा है. दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर चल रही है और आज का मैच जीतकर दोनों टीमें सीरीज जीतने की कोशिश करेंगी. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने वाली बांग्लादेश की महिलाओं ने अच्छी बल्लेबाजी की और 4 विकेट खोकर 225 रन बनाए और भारतीय टीम को 226 रनों का लक्ष्य दिया है. खबर लिखे जाने तक 49.3 ओवरों में भारतीय टीम सभी विकेट खोकर केवल 225 रन ही बना सकी. जिससे मैच टाई हो गया और सीरीज 1-1 से बराबर रहने की उम्मीद है.
भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स 33 रन बनाकर नाबाद रहीं. मेघना सिंह भारत की ओर से आउट होने वाली आखिरी खिलाड़ी रहीं. जबकि देविका वैद्य व स्नेह राणा खाता भी नहीं खोल पायीं. इसके पहलेअमनजोत कौर 10 रन बनाकर आउट हो गयीं. हरलीन देओल 108 गेंदों 77 रन की पारी खेल कर पांचवें खिलाड़ी के रूप में पैवेलियन लौट गयीं और उसी ओवर में दीप्ति शर्मा भी रन आउट हो गयीं.
थोड़ी देर के लिए खराब मौसम के कारण मैच रोका भी गया. तब डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत के पक्ष में जा रहा था. उस समय 38 ओवरों में स्कोर 151 रन होना चाहिए था, लेकिन भारतीय टीम इससे 22 रन आगे चल रही थी. लेकिन थोड़ी देर बाद बादल छटते ही मैच फिर शुरू हो गया.
हालांकि इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने दूसरे ओवर में पहला विकेट और पांचवें ओवर में दूसरा विकेट खो दिया था, लेकिन स्मृति मंधाना और हरलीन देओल ने शतकीय साझेदारी कर के टीम को जीत की पटरी पर ला दिया था. स्मृति मंधाना ने 85 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर 14 रन बनाकर आउट हो गयीं.