हैदराबाद:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोरोना के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया है. बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी. नए कार्यक्रम के मुताबिक, वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और टी-20 सीरीज के सभी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे. वनडे और टी-20 सीरीज में तीन-तीन मैच होंगे.
जगह के अलावा बीसीसआई ने तीसरे वनडे की तारीख में भी बदलाव किया है. 12 फरवरी को होने वाला मैच अब 11 फरवरी को खेला जाएगा. दरअसल, 12 फरवरी को आईपीएल की नीलामी शुरू होगी और बोर्ड नहीं चाहता है कि नीलामी के साथ मैच का टकराव हो.
यह भी पढ़ें:कोहली को लेकर PAK क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- मैं होता तो कभी शादी नहीं करता
सीरीज का पूरा कार्यक्रम
- 6 फरवरी (रविवार) पहला वनडे अहमदाबाद
- 9 फरवरी (बुधवार) दूसरा वनडे अहमदाबाद
- 11 फरवरी (शुक्रवार) तीसरा वनडे अहमदाबाद
- 16 फरवरी (बुधवार) पहला टी-20 कोलकाता
- 18 फरवरी (शुक्रवार) दूसरा टी-20 कोलकाता
- 20 फरवरी (रविवार) तीसरा टी-20 कोलकाता
रोहित वापसी करने के साथ-साथ भारतीय टीम को जीत की पटरी पर लाना चाहेंगे. इस विस्फोटक ओपनर वापसी करीब-करीब तय है. अगर पूर्व कप्तान विराट कोहली किसी कारण सीरीज से नहीं हटते हैं तो पहली बार रोहित की कप्तानी में खेलेंगे.