हरारे:भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 289 रन बनाए और जिम्बाब्वे को 290 रन का लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 130 रन शुभमन गिल ने बनाए. गिल के वनडे करियर का यह पहला शतक है.
शुभमन गिल ने जड़ा वनडे करियर का पहला शतक, भारत ने जिम्बाब्वे को 290 रन का लक्ष्य दिया - भारत बनाम जिम्बाब्वे
भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुआ है. दीपक चाहर और आवेश खान को मौका मिला है.
भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे है. इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुआ है. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह दीपक चाहर और आवेश खान को मौका दिया गया है.
टीम इस प्रकार है-
भारत:शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, अवेश खान.
जिम्बाब्वेः ताकुडवनाशे काइटानो, इनोसेंट काइया, शॉन विलियम्स, टोनी मुनयोंगा, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकाब्वा (कप्तान), रायन बर्ल, ल्यूक जॉन्गवे, ब्रैड एवंस, विक्टर न्याउची और रिचर्ड एनगरावा.