हरारे:तीन वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में गुरुवार को हरारे स्पोर्टस क्लब में जिम्बाब्वे ने भारत को 190 रनों का लक्ष्य दिया. मेजबान टीम 40.3 ओवर में महज 189 रन ही सिमट गई. जिम्बाब्वे के कप्तान रेजिस चकाब्वा (35) और रिचर्ड नगारवा (34) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. भारत की ओर से दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया.
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि उन्होंने 10.1 ओवर में 31 रन पर चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए. इस दौरान, इनोसेंट काइआ (4), तदिवानाशे मारुमानी (8), सीन विलियम्स (5), वेसले मधेवेरे (1) और सिंकदर रजा (12) जल्द ही पवेलियन लौट गए. जिम्बाब्वे की आधी टीम मात्र 66 रनों पर पवेलियन लौट गई.
इसके बाद 20.5 ओवर में प्रसिद्ध की गेंद पर रयान बर्ल (11) शुभमन गिल को कैच थमा बैठे, जिससे जिम्बाब्वे को 83 रनों पर छठा झटका लगा. कप्तान रेजिस चकाब्वा ने कुछ अच्छे शॉट खेल कर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े, लेकिन 26.3 ओवर में अक्षर की गेंद पर चकाब्वा (35) बोल्ड हो गए. इसके बाद, अक्षर ने ल्यूक जोंगवे (13) को भी चलता किया. इससे मेजबान टीम ने 110 रनों पर आठ विकेट खो दिए.