हैदराबाद:भारतीय टीम रविवार यानी 6 फरवरी को जब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेलने उतरेगी तो इसके साथ वो इतिहास रच देगी. भारत 1000वां वनडे मैच खेलने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा. भारत को यहां तक पहुंचने में 48 साल लग गए हैं. टीम इंडिया 1000वां वनडे खेलने वाली पहली और ओवरऑल दूसरी टीम बन जाएगी. इंग्लैंड 1045 टेस्ट मैच खेल चुका है. भारत ने पहला वनडे मैच साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ अजीत वाडेकर की कप्तानी में खेला था.
भारत को जीत का शतक लगाने में 19 साल लगे, जबकि अपनी जीत की संख्या को 500 तक पहुंचाने में 45 साल लग गए. भारत की तरफ से अभी तक 242 खिलाड़ी वनडे मैच खेल चुके हैं. 242वें भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर बने थे, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले महीने डेब्यू किया था.
बता दें, भारतीय टीम के इस ऐतिहासिक मैच का गवाह बनने के लिए दर्शक मौजूद नहीं होंगे. गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) ने कहा, भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच 6, 9 और 11 फरवरी को खेले जाएंगे. तीन मैचों की वनडे सीरीज कोविड-19 महामारी के कारण दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेली जाएगी. ये तीनों ही मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. हालांकि, इसके बाद कोलकाता में होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज में दर्शक होंगे. बंगाल सरकार ने स्टेडियम में 75 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी है.
यह भी पढ़ें:24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा रावलपिंडी से होगा शुरू
भारत का पहला वनडे मैच
13 जुलाई 1974 में भारत ने अपना पहला वनडे इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. यह मैच इंग्लैंड के भारत दौरे का हिस्सा था, जिसमें तीन टेस्ट मैच और दो एकदिवसीय मैच शामिल थे. भारतीय टीम का नेतृत्व अजीत वाडेकर ने किया था, जो दौरे के दौरान कप्तान थे.
पहला एकदिवसीय मैच 13 जुलाई 1974 को लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था और भारत इंग्लैंड से चार विकेट से हार गया था. इंग्लैंड के कप्तान माइकल डेनिस ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया था. सुनील गावस्कर और सुधीर नाइक ने पारी की शुरुआत की थी.
दूसरे देशों से मैच का आंकड़ा बता दें, भारतीय टीम 53.5 ओवर में कुल 265/10 का स्कोर बनाने में सफल रही थी. टीम की ओर से बृजेश पटेल और अजीत वाडेकर ने क्रमश: 82 और 67 रन बनाए थे. 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 97 गेंदों में 90 रन बनाने वाले जॉन एड्रिच की सराहनीय बल्लेबाजी से काफी आराम से मैच जीत लिया था. इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा छह विकेट खोकर और 23 गेंद शेष रहते हुए चार विकेट से मैच जीत लिया था.
टोनी ग्रेग (40), कीथ फ्लेचर और डेविड लियोड (34) ने बल्ले से योगदान दिया था. भारतीय गेंदबाजों एकनाथ सोलकर और बिशन सिंह बेदी ने 2-2 विकेट लिए थे. जॉन एड्रिच को उनकी 90 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया था.
यह भी पढ़ें:155 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज पर लगा बैन
जानें भारत का पहले से यहां तक का सफर
- पहला मैच: साल 1974 में अजित वाडेकर की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे, नतीजा हार
- 100वां मैच: कपिल देव की कप्तानी में साल 1986 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, नतीजा हार
- 200वां मैच: मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में साल 1992 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, नतीजा हार
- 300 वां मैच: सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में साल 1996 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ, नतीजा हार
- 400वां मैच: मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में साल 1999 में केन्या के खिलाफ, नतीजा जीत
- 500वां मैच: साल 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ, नतीजा नो रिजल्ट
- 600वां मैच: वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ, नतीजा जीत
- 700वां मैच: साल 2008 में एमएस धोनी की कप्तानी की इंग्लैंड के खिलाफ, नतीजा जीत
- 800वां मैच: साल 2012 में धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, नतीजा हार
- 900वां मैच: 2016 में धोनी की कप्तानी मे न्यूजीलैंड के खिलाफ, नतीजा जीत
- 100वां मैच: साल 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ, नतीजा बाकी
भारत ने कब-कब जीता वनडे सीरीज
- विश्व कप फाइनल, भारत बनाम वेस्टइंडीज- 25 जून, 1983
- क्रिकेट फाइनल की विश्व चैम्पियनशिप, 1985
- कोका कोला ट्रॉफी फाइनल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1998
- नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल, भारत बनाम इंग्लैंड, 2002
- सैमसंग कप फाइनल, भारत बनाम पाकिस्तान, 2004
- सीबी सीरीज फाइनल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2008
- विश्व कप फाइनल, भारत बनाम श्रीलंका, 2011
- चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, भारत बनाम इंग्लैंड, 2013
- एशिया कप फाइनल, भारत बनाम बांग्लादेश, 2018
...अरविंद राव