India vs West Indies T20 Series : यशस्वी को क्यों नहीं मौका दे रहे हैं हार्दिक, आवेश खान को भी है इंतजार - उमरान मलिक को मौका
भारतीय क्रिकेट टीम पर टी20 मैचों की सीरीज हारने का खतरा मंडराने लगा है. ऐसे में टेस्ट मैचों में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जयसवाल को मौका देने की बात कही जा रही है...
आवेश खान और यशस्वी
By
Published : Aug 7, 2023, 4:32 PM IST
गुयाना : भारतीय क्रिकेट टीम टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ रही है. T20 मैच में अपनी इस सीरीज की पहली जीत की तलाश में है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम में उन खिलाड़ियों को मौका देने की बात शुरू हो गई है, जिन्हें अब तक इस सीरीज में एक भी मौका नहीं मिला है. हो सकता है ये खिलाड़ी उनसे बेहतर प्रदर्शन करें.
टेस्ट मैचों में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जयसवाल के साथ-साथ तेज गेंदबाज उमरान मलिक और आवेश खान को भी आजमाए जाने की बात कही जा रही है. इनमें से अगले तीन ट्वेंटी-20 मैचों में इन खिलाड़ियों को मौका देकर फेल हो रहे बल्लेबाजों और गेंदबाजों को की जगह एकादश में आजमाना चाहिए.
हार्दिक पांड्या
यशस्वी जायसवाल को शुभमन गिल या संजू सैमसन के स्थान पर बैटिंग का मौका देने की बात कही जा रही है. भारतीय T20 टीम में सभी बल्लेबाजों को आजमा लिया गया है. केवल बल्लेबाजों की सूची में यशस्वी जयसवाल जैसे वाली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें न तो वनडे मैचों में खेलने का मौका मिला और न ही उनको अब तक खेले गए ट्वेंटी-20 मैच में आजमाया गया है. ऐसे में लगातार फेल हो रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और मध्यक्रम के बल्लेबाज संजू सैमसन पर उनको वरीयता देने की बात कही जा रही है.
यशस्वी जयसवाल में टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक भी जड़ चुके हैं. वहीं अब तक एक भी मैच ना खेलने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान को भी मौका देने की बात कप्तान हार्दिक पांड्या को सोचनी चाहिए. आवेश खान वेस्टइंडीज के मैदान पर खेलने का अनुभव है और वह 2022 की सीरीज में खेल भी चुके हैं. आवेश खान भारत के लिए 15 टी20 मैच खेल चुके हैं और 13 विकेट भी हासिल किए हैं. वहीं यशस्वी जयसवाल 2 टेस्ट मैचों में मिले मौके को भुनाते हुए 266 रन बना चुके हैं. टी20 मैच में अभी उनके डेब्यू करना है.