रोसीयू : क्रिकेट में एक कहावत है- 'catches win matches' यानि 'कैच ही आपको मैच जीताते हैं'. यह कहावत एकदम सटीक है हर एक मैच में लागू होती है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका के विंडसर पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भी भारत ने खिलाड़ियों ने कई शानदार कैच पकड़े, नतीजनन भारत ने वेस्टइंडीज की टीम की पहली पारी पहले ही दिन मात्र 150 रन के स्कोर पर समेट दी. मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल ने हवा में उछलकर शानदार कैच पकड़े, जिन्हें देखकर आप भी अपने दांतों तले उंगली दबा लेंगे. कैच की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
मोहम्मद सिराज का हैरतअंगेज कैच
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लंच से ठीक पहले वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड का हैरतअंगेज कैच पकड़कर उन्हें पवैलियन की राह दिखाई. स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा ने ब्लैकवुड को ऑफ के बाहर एक फुल लेंथ बॉल फेंकी जिसे ब्लैकवुड सीधे जड़ेजा के सिर के ऊपर से मारना चाहते थे, लेकिन तभी मिड-ऑफ पर फिल्डिंग कर रहे सिराज तेजी से अपनी दाईं ओर भागे और अपने शरीर को पीछे की ओर उछालते हुए हवा में छलांग लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा. ऐसा लगा कि सिराज की कोहनी पर गंभीर चोट लगी, लेकिन गेंद उनकी पकड़ में ही रही. सिराज कुछ देर मैदान पर बैठे रहे और फिर मुस्कुराते हुए उठ खड़े हुए, क्योंकि उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी.
शुभमन गिल का शानदार कैच
भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने शॉर्ट लेग पर वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज जोमेल वारिकन का शानदार कैच पकड़कर वेस्टइंडीज की पारी को 150 के स्कोर पर समेटने में मदद की. अश्विन की यह धीमी लंबाई की गेंद तेजी से घूमती है, वारिकन इसे छोड़ना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके ग्लव्स के बाद थाई पैड पर लग कर हवा में उछल जाती है. तभी शॉर्ट लेग पर खड़े गिल अपनी आगे की ओर हवा में उछलकर एक शानदार कैच पकड़ लेते हैं. थर्ड अंपायर तीन अलग-अलग एंगल से इस बात की पुष्टि करते हैं कि गिल की उंगलियां गेंद के नीचे थी और बल्लेबाज को आउट करार दिया जाता है. इस तरह वेस्टइंडीज की पहली पारी 150 रन पर सिमट जाती है.