दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India vs West Indies : 100वें टेस्ट मैच में ऐसा है दोनों टीमों का प्लान, इन बदलावों की संभावना - पोर्ट आफ स्पेन क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम

भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ इस 100वें टेस्ट को जीत कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपना जलवा कायम रखना चाहेगी. इसलिए भारतीय टीम ने मैच के पहले ऐसे संकेत दिए हैं....

India vs West Indies second test match Port of Spain Queens Park Oval Stadium
भारत बनाम वेस्टइंडीज

By

Published : Jul 20, 2023, 12:15 PM IST

पोर्ट ऑफ स्पेन :भारतीय क्रिकेट टीम आज पोर्ट आफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल के मैदान में लगातार 9वीं सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. टीम की कोशिश होगी कि पिछली 8 टेस्ट मैचों की सीरीज को जीतने का रिकॉर्ड बरकरार रखा जाए और एक और सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम अपने नाम कर सके. फिलहाल भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त बनाए हुए है.

क्वींस पार्क ओवल के मैदान में भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच कई मामलों में यादगार हो सकता है. क्योंकि इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने जा रहे हैं. वही दोनों टीमों के बीच यह 100वां ऐतिहासिक टेस्ट मैच होने जा रहा है.

टीमों में परिवर्तन
ऐसा माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज की टीम अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में 1 या 2 परिवर्तन जरूर करेगी, लेकिन भारतीय एकादश में परिवर्तन होने की संभावना लगभग न के बराबर है. क्योंकि मैच के 2 दिन पहले ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस बारे में साफ साफ संकेत दे दिए थे. एक संभावना यह जताई जा रही है कि डोमिनिका की तरह अगर यहां भी स्पिनर्स के लिए मददगार पिच मिलती है तो भारत एक परिवर्तन कर सकता है. भारतीय टीम में उनादकट या शार्दुल ठाकुर की जगह स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मौका दे सकता सकता है.

भारत बनाम वेस्टइंडीज का आज का मैच

मेजबान टीम से रेमन रीफ़र की जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज किर्क मैकेंज़ी को मौका देगी. वेस्टइंडीज को जोमेल वारिकन या रहकीम कॉर्नवाल की जगह शैनन गेब्रियल को भी टीम में ला सकती है. बॉलिंग ऑलराउंडर केविन सिंक्लेयर कॉर्नवाल के लिए स्टैंडबाय के तौर पर टीम के साथ हैं. यदि कॉर्नवाल सीने के संक्रमण से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं, तो टीम किसी और को भी मौका दे सकती है.

ऐसे रहे हैं आंकड़े
आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज ने अब तक 99 टेस्ट मैच एक दूसरे के साथ खेले हैं, जिनमें से 30 मैचों में वेस्टइंडीज को जीत हासिल हुई है, जबकि भारत केवल 23 मैचों में जीत हासिल कर सका है. दोनों देशों के बीच सर्वाधिक 46 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं.

भारत बनाम वेस्टइंडीज की सीरीज

आंकड़ों में अगर देखा जाए तो 2016 के बाद दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की यह चौथी सीरीज है, जिसमें भारत में कुल 7 टेस्ट में जीते हैं. वहीं पोर्ट ऑफ स्पेन में में इंडिया अपने शत-प्रतिशत जीत के रिकॉर्ड को कायम रखने की कोशिश करेगी.

ईशान किशन

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन
इसके अलावा भारतीय टीम मैनेजमेंट की कोशिश है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को अधिक से अधिक मैचों में खेलने का मौका मिले, क्योंकि वह आक्रामक क्रिकेट खेला करते हैं. ईशान किशन कुछ समय पहले ही एकदिवसीय क्रिकेट मैच में दोहरा शतक लगाकर अपनी बल्लेबाजी का नजारा पेश कर चुके हैं. ईशान किशन बायें हाथ के खब्बू बल्लेबाज हैं जो आक्रामक अंदाज में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बल्लेबाजी कर सकते हैं.

आखिरी पांच टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए आखिरी 5 टेस्ट मैचों में भारत का पलड़ा भारी रहा है. इनमें से भारतीय टीम ने 2 मैच एक पारी से जीता है, जबकि 3 टेस्टों में भी हार-जीत का अंतर काफी बड़ा रहा है..

भारत बनाम वेस्टइंडीज के आखिरी 5 मैच

इसे भी जरूर पढ़ें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details