पोर्ट ऑफ स्पेन :भारतीय क्रिकेट टीम आज पोर्ट आफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल के मैदान में लगातार 9वीं सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. टीम की कोशिश होगी कि पिछली 8 टेस्ट मैचों की सीरीज को जीतने का रिकॉर्ड बरकरार रखा जाए और एक और सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम अपने नाम कर सके. फिलहाल भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त बनाए हुए है.
क्वींस पार्क ओवल के मैदान में भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच कई मामलों में यादगार हो सकता है. क्योंकि इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने जा रहे हैं. वही दोनों टीमों के बीच यह 100वां ऐतिहासिक टेस्ट मैच होने जा रहा है.
टीमों में परिवर्तन
ऐसा माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज की टीम अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में 1 या 2 परिवर्तन जरूर करेगी, लेकिन भारतीय एकादश में परिवर्तन होने की संभावना लगभग न के बराबर है. क्योंकि मैच के 2 दिन पहले ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस बारे में साफ साफ संकेत दे दिए थे. एक संभावना यह जताई जा रही है कि डोमिनिका की तरह अगर यहां भी स्पिनर्स के लिए मददगार पिच मिलती है तो भारत एक परिवर्तन कर सकता है. भारतीय टीम में उनादकट या शार्दुल ठाकुर की जगह स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मौका दे सकता सकता है.
मेजबान टीम से रेमन रीफ़र की जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज किर्क मैकेंज़ी को मौका देगी. वेस्टइंडीज को जोमेल वारिकन या रहकीम कॉर्नवाल की जगह शैनन गेब्रियल को भी टीम में ला सकती है. बॉलिंग ऑलराउंडर केविन सिंक्लेयर कॉर्नवाल के लिए स्टैंडबाय के तौर पर टीम के साथ हैं. यदि कॉर्नवाल सीने के संक्रमण से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं, तो टीम किसी और को भी मौका दे सकती है.