दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India vs West Indies ODI series Records : वनडे मैचों की सीरीज में अपना ये रिकॉर्ड कायम रखना चाहेगी टीम इंडिया, 2006 से वेस्टइंडीज कर रहा इंतजार - वेस्टइंडीज क्रिकेट का ग्राफ

वेस्टइंडीज टीम ने लगातार 2 विश्वकप जीत कर दबदबा कायम किया था और तीसरे विश्वकप में भारत ने ही उसे हराकर अपना पहला विश्वकप जीता था. उसके बाद से टीम इंडिया का ग्राफ सुधरता ही रहा है. दोनों देशों के बीच हार जीत के आंकड़े देखकर टीमों की ताजा स्थिति समझ सकते हैं...

India vs West Indies ODI series Records
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज

By

Published : Jul 26, 2023, 11:16 AM IST

नई दिल्ली :भारत और वेस्टइंडीज टीम के बीच 27 जुलाई दिन बृहस्पतिवार से एकदिवसीय मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. भारतीय टीम के पास अपने विश्व रिकॉर्ड बनाए रखने और उसका दबदबा कायम रखने का एक और मौका है, क्योंकि भारतीय टीम 2006 के बाद वेस्टइंडीज टीम से कोई भी एकदिवसीय मैचों की सीरीज नहीं हारी है. इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट टीम ने किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी बना रखा है. अब भारतीय टीम को उस रिकॉर्ड को और अधिक मजबूत करने की जरूरत है.

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हेटमायर

आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच द्विपक्षीय वनडे मैचों की पहली सीरीज 9 मार्च 1983 को खेली गई थी. तब द्विपक्षीय सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम ने अपने घर में भारतीय टीम को 2-1 से करारी शिकस्त देकर अपना जलवा बरकरार रखा था. उसके बाद से वेस्टइंडीज की टीम में 1989 तक खेली गई एकदिवसीय मैचों की सभी 5 सीरीज को जीतने में सफलता हासिल की. लेकिन धीरे-धीरे वेस्टइंडीज क्रिकेट का ग्राफ गिरने लगा और यह स्थिति बदलने लगी.

भारत और वेस्टइंडीज का सीरीज रिकॉर्ड

जानकारी के अनुसार वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने 1994 में पहली वनडे मैचों की सीरीज जीती थी. भारत की धरती पर खेली गयी इस एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में वेस्टइंडीज को 4-1 से हराकर जोरदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद दोनों टीमों के बीच कई मैचों में हार जीत का सिलसिला चलता रहा. लेकिन वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन दिन-प्रतिदिन गिरता रहा. इस तरह से देखा जाए तो आखिरी बार भारत को वेस्टइंडीज की टीम ने 2006 में खेली गई एकदिवसीय मैचों की सीरीज में हराया था, उसके बाद से भारतीय टीम को हराने का सपना साकार नहीं हो पाया है.

भारत और वेस्टइंडीज वन डे मैचों का आंकड़ा

ऐसा रहा है भारत का जीत रिकॉर्ड
2006 के बाद खेली गई सभी वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को लगातार शिकस्त दी है. इस तरह से देखा जाए तो भारतीय टीम में लगातार 12 वनडे मैचों की सीरीज जीतकर विश्व में एक रिकॉर्ड बना लिया है. आज तक किसी भी देश ने किसी दूसरे देश को लगातार इतने अधिक वनडे सीरीज नहीं हरा पाया है.

भारत और वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए वनडे सीरीज का कुल आंकड़ा देखें तो भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक कुल 23 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई है, जिसमें भारतीय टीम में 15 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया है, वहीं वेस्टइंडीज के खाते में केवल 8 सीरीज गई है.

वेस्टइंडीज की टीम

अगर दोनों देशों के बीच खेले गए वनडे मैचों का आंकड़ा देखें तो भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल 139 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 70 मैच जीते हैं, जबकि वेस्टइंडीज केवल 63 मैच ही जीत सकी है. दोनों देशों के बीच 2 मैच टाई और 4 मैच बेनतीजा रहे हैं.

भारत और वेस्टइंडीज वन मैच का शेड्यूल

इसे भी देखें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details