नई दिल्ली :भारत और वेस्टइंडीज टीम के बीच 27 जुलाई दिन बृहस्पतिवार से एकदिवसीय मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. भारतीय टीम के पास अपने विश्व रिकॉर्ड बनाए रखने और उसका दबदबा कायम रखने का एक और मौका है, क्योंकि भारतीय टीम 2006 के बाद वेस्टइंडीज टीम से कोई भी एकदिवसीय मैचों की सीरीज नहीं हारी है. इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट टीम ने किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी बना रखा है. अब भारतीय टीम को उस रिकॉर्ड को और अधिक मजबूत करने की जरूरत है.
आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच द्विपक्षीय वनडे मैचों की पहली सीरीज 9 मार्च 1983 को खेली गई थी. तब द्विपक्षीय सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम ने अपने घर में भारतीय टीम को 2-1 से करारी शिकस्त देकर अपना जलवा बरकरार रखा था. उसके बाद से वेस्टइंडीज की टीम में 1989 तक खेली गई एकदिवसीय मैचों की सभी 5 सीरीज को जीतने में सफलता हासिल की. लेकिन धीरे-धीरे वेस्टइंडीज क्रिकेट का ग्राफ गिरने लगा और यह स्थिति बदलने लगी.
जानकारी के अनुसार वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने 1994 में पहली वनडे मैचों की सीरीज जीती थी. भारत की धरती पर खेली गयी इस एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में वेस्टइंडीज को 4-1 से हराकर जोरदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद दोनों टीमों के बीच कई मैचों में हार जीत का सिलसिला चलता रहा. लेकिन वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन दिन-प्रतिदिन गिरता रहा. इस तरह से देखा जाए तो आखिरी बार भारत को वेस्टइंडीज की टीम ने 2006 में खेली गई एकदिवसीय मैचों की सीरीज में हराया था, उसके बाद से भारतीय टीम को हराने का सपना साकार नहीं हो पाया है.