नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम ने आल राउंडर अक्षर पटेल की 35 गेंद में पांच छक्के और तीन चौके की मदद से 64 रन की नाबाद पारी के दम पर रविवार को रोमांच से भरे दूसरे एक वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को दो गेंद शेष रहते दो विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की. भारत ने पहले वनडे में तीन रन से जीत दर्ज की थी.
यह वनडे क्रिकेट में भारत की वेस्टइंडीज पर लगातार 12वीं सीरीज जीत है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने किसी एक टीम को लगातार सबसे ज्यादा सीरीज में हराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पिछला रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था. पाकिस्तानी टीम ने जिम्बाब्वे को लगातार 11 वनडे सीरीज में हराया है. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2007 से एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है.