दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India vs West Indies ODI Series : धोनी-गांगुली के क्लब में शामिल हुए कप्तान धवन - शिखर धवन

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने वनडे सीरीज जीतकर कमाल कर दिया है. धवन भारत के पांचवें कप्तान बन गए हैं जिनकी कप्तानी में टीम ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में उसी की सरजमीं पर मात दी है.

cricket news  India vs West Indies  ODI Series  dhawan joins dhoni gangulys club  टीम इंडिया  वेस्टइंडीज  शिखर धवन  महेंद्र सिंह धोनी
Shikhar Dhawan

By

Published : Jul 25, 2022, 1:47 PM IST

नई दिल्ली: भारत ने क्वींस पार्क ओवल में दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को दो विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को रोहित शर्मा की जगह वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज में कप्तान बनाया गया है और उनकी कप्तानी में भारत ने वनडे सीरीज जीतकर कमाल कर दिया है. वे भारत के पांचवें कप्तान बन गए हैं. धवन भारत के पांचवें कप्तान बन गए हैं जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में उसी की सरजमीं पर मात दी है.

वेस्टइंडीज में भारत ने अब तक कुछ ही वनडे सीरीज जीती हैं. जिसमें दो बार अकेले विराट कोहली ने कैरेबियाई धरती पर वनडे सीरीज जीती है. वहीं, सबसे पहले सौरव गांगुली ने वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज जीती है. विराट और गांगुली के अलावा महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना भी वेस्टइंडीज की धरती पर वनडे सीरीज बतौर कप्तान जीत चुके हैं. अब इसमें शिखर धवन का नाम भी शामिल हो गया है.

यह भी पढ़ें:India vs West Indies ODI Series : सीरीज जीत कर टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

वहीं मैच की बात करें तो भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 64 रनों की नाबाद पारी खेली. इस जीत को हासिल करते हुए भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था. टीम के सलामी बल्लेबाज विकेटकीपर साई होप ने 135 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 115 रन की शतकीय पारी खेली. भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट झटके. वहीं, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और दीपक हुड्डा ने 1-1 विकेट झटका. वहीं, बल्लेबाजों की मदद से टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए और भारतीय टीम को जीत के लिए 312 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में टीम इंडिया ने 49.4 ओवर में दो विकेट से जीत दर्ज कर ली.

विंडीज सरजमीं पर ODI सीरीज जीतने वाले भारतीय कप्तान-

2 बार- विराट कोहली

1 बार- एमएस धोनी

1 बार- सौरव गांगुली

1 बार- सुरेश रैना

1 बार- शिखर धवन

ABOUT THE AUTHOR

...view details