नई दिल्लीःमहिला टी-20 वर्ल्डकप 2023 में भारतीय टीम ने अपना दूसरा मुकाबला भी जीत लिया है. भारत ने दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए. वहीं, जवाब देने उतरी टीम इंडिया ने 11 गेंद शेष व 6 विकेट से मैच अपने नाम किया. टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा ऋचा घोष ने 32 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए. वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 42 गेंद पर 33 रन का योगदान दिया. जबकि, शेफाली वर्मा ने 23 गेंद पर 28 रन बनाए. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. दीप्ति प्लेयर ऑफ द मैच रहीं.
टीम में स्मृति मंधाना की वापसी
वहीं, चोट से उबरने के बाद दूसरे मैच में वापसी करने वाली स्मृति मंधाना अपने बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाईं. वह 7 गेंद पर महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इसके अलावा इस मैच में देविका वैद्य को भी जगह दी गई. वह एक गेंद खेलकर जीरो रन पर नाबाद रहीं. मैच में यास्टिका भाटिया और हरलीन देओल को आराम दिया गया. ग्रुप बी में शामिल भारतीय टीम का यह दूसरा मुकाबला था. भारत ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर जीत के साथ आगाज किया है. जबकि, वेस्टइंडीज अपना पहला मुकाबला इंग्लैड से हारने के बाद दूसरा मुकाबला भी हार चुका है. फिलहाल अपने दोनों मुकाबले जीतने के बाद भारत शीर्ष क्रम में बना हुआ है.