पोर्ट ऑफ स्पेन : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय क्रिकेट टीम में कई कीर्तिमान बनाए. मुकेश कुमार और सिराज अहमद की गेंदबाजी के चलते मेजबान टीम को 255 रनों पर समेटने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दोबारा बैटिंग करने का फैसला किया और उन्होंने यशस्वी जयसवाल के साथ मिलकर धुआंधार बैटिंग की. साथ ही वेस्टइंडीज को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए 365 रनों का कठिन लक्ष्य दे दिया है.
रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने पहले विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की. इस दौरान रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक बनाया. रोहित शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए तूफानी पारी खेली. रोहित शर्मा ने अपने 57 रनों की इस पारी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाए.
इसके साथ ही ईशान किशन को प्रमोशन देकर तेज बैटिंग के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. उन्होंने इस मौके का फायदा उठाया और मात्र 33 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया. ईशान किशन में अपनी 52 रनों की पारी में 4 चौकों के साथ-साथ 2 छक्के भी लगाए. उनके साथ बैटिंग कर रहे शुभमन गिल मात्र 29 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह से भारत ने अपनी दूसरी पारी 181 रनों पर घोषित कर दी.