दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India vs West Indies : मैच के चौथे दिन बने कई रिकॉर्ड, जीत के लिए एक बार फिर अश्विन पर निगाहें

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन पहला सत्र काफी महत्वपूर्ण होगा. अगर चौथे दिन के पहले सत्र की तरह तेज गेंदबाज चले तो ठीक नहीं तो फिरकी गेंदबाजों पर ही जीत दिलाने का सारा दारोमदार होगा...

India vs West Indies R Ashwin after Taking Wicket
मैच के चौथे कप्तान को आउट करने के बाद खुशी मनाते अश्विन व ईशान किशन

By

Published : Jul 24, 2023, 10:19 AM IST

पोर्ट ऑफ स्पेन : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय क्रिकेट टीम में कई कीर्तिमान बनाए. मुकेश कुमार और सिराज अहमद की गेंदबाजी के चलते मेजबान टीम को 255 रनों पर समेटने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दोबारा बैटिंग करने का फैसला किया और उन्होंने यशस्वी जयसवाल के साथ मिलकर धुआंधार बैटिंग की. साथ ही वेस्टइंडीज को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए 365 रनों का कठिन लक्ष्य दे दिया है.

रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने पहले विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की. इस दौरान रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक बनाया. रोहित शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए तूफानी पारी खेली. रोहित शर्मा ने अपने 57 रनों की इस पारी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाए.

इसके साथ ही ईशान किशन को प्रमोशन देकर तेज बैटिंग के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. उन्होंने इस मौके का फायदा उठाया और मात्र 33 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया. ईशान किशन में अपनी 52 रनों की पारी में 4 चौकों के साथ-साथ 2 छक्के भी लगाए. उनके साथ बैटिंग कर रहे शुभमन गिल मात्र 29 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह से भारत ने अपनी दूसरी पारी 181 रनों पर घोषित कर दी.

रोहित का सबसे तेज पचासा

मैच के चौथे दिन रोहित शर्मा और ईशान किशन की तूफानी पारियों के दम पर भारत ने कई विश्व रिकार्ड बनाए. इस दौरान टीम इंडिया ने दूसरी पारी के दौरान महज 12.2 ओवरों में 100 रन बनाकर टेस्ट टीम द्वारा सबसे तेज 100 रन बनाने का एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया है. यह रिकॉर्ड पहले श्रीलंका के पास था. श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ 2001 में यह रिकॉर्ड बनाया था.

ईशान किशन का अर्धशतक

इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरी पारी के दौरान 7.54 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा चौथी पारी में सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट वाली पारी है.

मैच के चौथे दिन भारत के द्वारा पारी घोषित किए जाने के बाद 365 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम एक बार फिर से अश्विन की फिरकी में फंसती दिखी. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के दो विकेट हासिल कर लिए हैं और दोनों सफलताएं अश्विन के हाथ लगी हैं. रविचंद्रन अश्विन इस सीरीज में अब तक 15 विकेट हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा कोई और गेंदबाज अपनी संख्या विकेटों की संख्या को डबल डिजिट में ले जाने में असमर्थ रहा है.

इसे भी पढ़ें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details