ब्रिजटाउन :भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज खेला जाने वाला है. आज इस मैच में भारतीय टीम अपने युवा गेंदबाजों और बल्लेबाजों को आजमाने की अधिक कोशिश करेंगी. आज के मैच में लोगों की निगाहें हार्दिक पांड्या के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव के भी खेल पर होंगी, क्योंकि इन दो खिलाड़ियों को आगामी एशिया कप 2023 और एकदिवसीय विश्वकप 2023 के लिए महत्वपूर्ण भूमिका में देखा जाने वाला है.
आज के मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी अपना दावा ठोंक रहे हैं, क्योंकि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन से उनकी टक्कर है, जो टेस्ट मैचों की सीरीज में अपनी छाप छोड़ चुके हैं. दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तेजी से बल्लेबाजी करके ईशान किशन ने अपना दावा और भी मजबूत किया है. वहीं भारतीय टीम मैनेजमेंट यह चाहता है कि ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पर केएल राहुल के अलावा ईशान किशन व संजू सैमसन को भी आजमाया जाए, ताकि इनमें से अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को एकदिवसीय मैचों में वैकल्पिक विकेट कीपर के रूप में आजमाया जा सके. संजू सैमसन भारत की एकदिवसीय टीम में कई बार आए और बाहर कर दिए गए. उन्होंने 11 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 66 की औसत से रन बनाए हैं.
आज के मैच में ऋतुराज गायकवाड को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है, लेकिन स्पिन गेंदबाजों में कुलदीप और यजुवेंद्र चहल के खेलने की उम्मीद है. इनमें से किसी एक गेंदबाज को मौका मिल सकता है. वहीं अगर तेज गेंदबाजों में देखा जाए तो मोहम्मद सिराज के देश वापस लौट जाने के बाद मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर को आजमाया जा सकता है. इसके अलावा तेज गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या भी इन खिलाड़ियों का सहयोग करते हुए नजर आएंगे.