डोमिनिका: भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उसने हथियार डाल दिए और पूरी टीम महज 150 रन के स्कोर पर सिमट गई. बता दें कि भारत और वेस्ट इंडीज टेस्ट क्रिकेट में 98 बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं. जिसमें भारत के नाम 22 मैच हैं, जबकि वेस्ट इंडीज 30 जीत के साथ सबसे आगे है. वहीं, 46 मैच ड्रॉ हुए हैं.
- भारतीय टीम के शानदार गेंदबाज रवीन्द्र जडेजा ने एक और विकेट अपने नाम किया है. जडेजा ने जोशुआ दा सिल्वा को 2 रन पर रोकते हुए मैदान से बाहर कर दिया है. वेस्डइंडीज ने 44 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 102 रन बनाए हैं.
- भारतीय टीम को चौथी सफलता हाथ लगी है. जडेजा की शानदार गेंदबाजी ने भारतीय टीम के खाते में चार विकेट डाल दिए हैं. जडेजा ने मिड-ऑफ से देते हुए ब्लैकवुड के लिए गेंद फेंका, जिसके बाद ब्लैकवुड शॉट लगाने की कोशिश किए, लेकिन यह कोशिश असफल रही है और मोहम्मद सिराज के हाथों में जा गिरी. इस तरह डे के पहले ब्रेक तक वेस्टइंडीज ने 28 ओवर में 4 विकेट खोकर 68 रन बना पाई है.
-
वेस्टइंडीज को तीसरा झटका लगा है. शार्दुल ठाकुर ने ईशान किशन के हाथों कैच कराते हुए रेमन रिफर को मैदान से बाहर कर दिया है. मैदान में अब जर्मेन ब्लैकवुड और एलिक अथानाज़े बने हुए हैं. (वेस्टइंडीज 3 विकेट पर 47 रन)
-
भारत को एक और सफलता मिली है. टेगेनरीन चंद्रपॉल को बोल्ड करने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के कप्तान के. ब्रेथवेट को आउट करने में सफल रहे. क्रैग ब्रैथवेट ने फ्रंट फुट पर आते हुए लॉफ्टेड ऑन ड्राइव खेला, जिसके बाद क्रैग ब्रैथवेट अपना विकेट गिरा बैठे. इस तरह वेस्टइंडीज 2 विकेट पर 38 रन ही बना पाई है.
- भारतीय टीम के तेज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया है. अश्विन ने 13.5 ओवर मेंं टेगेनरीन चंद्रपॉल को बोल्ड करने में सफल रहे हैं. इस तरह वेस्टइंडिज ने 13वें ओवर में अपना पहला विकेट गवां कर 31 रन बना पाई है.
- भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने मैदान में टीम कप्तान के. ब्रेथवेट और टी. चंद्रपॉल को उतारा है. वहीं, भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को पहले गेंदबाजी करने का मौका दिया. इस तरह वेस्टइंडीज ने अपने पहले ओवर में बिना विकेट गवाए 6 रन बनाने में कामयाब रही हैं.
भारत की प्लेइंग-11
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम से यशस्वी जयसवाल और ईशान किशन अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे.
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ए. रहाणे, आर. जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, एस. ठाकुर, जयदेव उनादकट, एम सिराज.
वेस्टइंडीज प्लेइंग-11
के. ब्रेथवेट (कप्तान), जे ब्लैकवुड, टी चंद्रपॉल, जे होल्डर, के रोच, रेमन रिफर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर),एलिक अथानाजे, आर कॉनवेल, ए जोसेफ, जे वारिकन.
भारत बनाम वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों में रिकॉर्ड इस प्रकार हैं....