डोमिनिका : भारत बनाम वेस्डइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों के सीरीज का पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला गया. मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में मात्र 150 रन पर सिमट गई. वहीं, वेस्टइंडीज को धूल चटाने मैदान पर उतरी भारत की रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल की सलामी जोड़ी ने शानदार शतकीय पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा ने 221 गेंदों में 103 रन बनाए. वहीं यशस्वी अपने डेब्यू मैच में 171 (387) रनों की पारी खेली. भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 421 रन बनाकर घोषित की. भारत के पास पहली पारी में 271 रन की लीड थी. भारत ने मैच के तीसरे दिन ही स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के 7 विकेट के बदौलत वेस्टइंडीज की दूसरी पारी महज 130 रन पर समेट दी और पारी और 141 रन से जीत हासिल कर ली.
- भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी घोषित कर दी है. 271 रनों की लीड के साथ भारत ने 5 विकेट खोकर 421 रन बनाए.
- भारतीय टीम को पांचवा झटका लगा है. वेस्टइंडीज के गेंदबाज रहकीम कॉर्नवाल ने अच्छे लेंथ पर गेंद डालते हुए विराट कोहली का विकेट लिया है.
स्कोर-413/5
ओवर- 148 - भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट गंवाकर 400 रन पूरे कर लिए हैं. विराट कोहली 170 गेंदों पर 72 रन और रवीन्द्र जडेजा 21 (52) रनों के साथ मैदान में डटे हुए हैं.
स्कोर-400/4
ओवर- 142 - पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैदान में उतरे विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वहीं, अजिंक्य रहाणे 3 (11) रन बनाकर मैदान से चलते से बने. अब क्रीज पर विराट का साथ देने रवीन्द्र जडेजा मैदान में आए हैं.
स्कोर-357/4
ओवर- 130.2 -
भारत को तीसरा झटका लगा है. अल्जारी जोसेफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए यशस्वी जयसवाल का विकेट लिया है. वहीं, यशस्वी ने अपने डेब्यू मैच में शानदार पारी खेलते हुए 171 (387) रन बनाए. अब विराट का साथ देने अजिंक्य रहाणे मैदान में उतरे हैं.
स्कोर-350/3
ओवर- 126 -
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और विराट कोहली मैदान में उतर गए. यशस्वी ने अपना 150 रन पूरा कर लिया है.
स्कोर-321/2
ओवर- 116