नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 27 जुलाई से 1 अगस्त के बीच 3 वन डे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए वेस्टइंडीज ने भी अपनी टीम घोषित कर दी है, जबकि भारत की टीम पहले ही वन डे मैच खेलने के लिए वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है. वन टीम में शामिल खिलाड़ियों में से कुछ को मौका मिलेगा तो वहीं कुछ को वन डे मैच न खेल पाने की वजह से मायूसी हो सकती है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वन डे मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा. इस मैच में ओपनिंग जोड़ी के साथ-साथ विकेट कीपर व तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल करने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ही निभाते हुए नजर आएंगे. ऐसी स्थिति में यशस्वी जयसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है, क्योंकि शुभमन गिल ने पिछले कुछ वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी अच्छी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है. इतना ही नहीं वह वनडे मैचों में दोहरा शतक लगाकर अपनी दावेदारी पहले ही मजबूत कर चुके हैं.
वहीं मध्यक्रम की बल्लेबाजी के बारे में देखा जाए तो तीसरे नंबर पर विराट कोहली का उतरना तय माना जा रहा है, जबकि चार नंबर पर भारतीय टीम प्रबंधन सूर्यकुमार यादव को मौका देने की फिराक में है, क्योंकि सूर्यकुमार यादव टी-20 मैचों के साथ-साथ एशिया कप और विश्व कप 2023 की टीम में भी शामिल किए जा सकते हैं. उनको चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह मौका मिला है. ऐसी स्थिति में वह इस मौके को भुनाना भी चाहेंगे.