दिल्ली

delhi

By

Published : Jul 25, 2023, 10:56 AM IST

ETV Bharat / sports

IND vs WI 1st ODI : इन खिलाड़ियों को पहले वन डे मैच में रोहित शर्मा दे सकते हैं मौका, जानिए Playing XI

India vs West Indies मैच के दौरान First One day Match की Playing XI कुछ ऐसी होने की संभावना है, क्योंकि इसे एशिया कप 2023 के साथ-साथ वन डे विश्वकप 2023 की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है...

India vs West Indies First One day Match Playing XI
भारतीय टीम के खिलाड़ी

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 27 जुलाई से 1 अगस्त के बीच 3 वन डे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए वेस्टइंडीज ने भी अपनी टीम घोषित कर दी है, जबकि भारत की टीम पहले ही वन डे मैच खेलने के लिए वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है. वन टीम में शामिल खिलाड़ियों में से कुछ को मौका मिलेगा तो वहीं कुछ को वन डे मैच न खेल पाने की वजह से मायूसी हो सकती है.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वन डे मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा. इस मैच में ओपनिंग जोड़ी के साथ-साथ विकेट कीपर व तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल करने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ही निभाते हुए नजर आएंगे. ऐसी स्थिति में यशस्वी जयसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है, क्योंकि शुभमन गिल ने पिछले कुछ वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी अच्छी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है. इतना ही नहीं वह वनडे मैचों में दोहरा शतक लगाकर अपनी दावेदारी पहले ही मजबूत कर चुके हैं.

वहीं मध्यक्रम की बल्लेबाजी के बारे में देखा जाए तो तीसरे नंबर पर विराट कोहली का उतरना तय माना जा रहा है, जबकि चार नंबर पर भारतीय टीम प्रबंधन सूर्यकुमार यादव को मौका देने की फिराक में है, क्योंकि सूर्यकुमार यादव टी-20 मैचों के साथ-साथ एशिया कप और विश्व कप 2023 की टीम में भी शामिल किए जा सकते हैं. उनको चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह मौका मिला है. ऐसी स्थिति में वह इस मौके को भुनाना भी चाहेंगे.

पांचवें नंबर पर टीम के उप कप्तान हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने के लिए नजर आएंगे, जबकि छठें में नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है, जो एक फिनिशर की भूमिका बखूबी अदा करते हैं. वहीं टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक लगाकर ईशान किशन भी दावेदार बन गए हैं.

भारत और वेस्टइंडीज के मैच का शेड्यूल

सातवें नंबर पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दिखाई देंगे. वहीं अगर दूसरे स्पिनर को मौका मिलता है तो उनके सहयोगी अक्षर पटेल भी टीम में शामिल हो सकते हैं. जो गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. इससे भारतीय टीम में 8 नंबर तक बल्लेबाजी मजबूत दिखायी देगी.

इसके अलावा भारतीय टीम में तीन तेज गेंदबाजों के शामिल होने की संभावना है, जिसमें मोहम्मद सिराज के साथ उमरान मलिक और शार्दुल ठाकुर के खेलने की संभावना सबसे अधिक दिख रही है. हो सकता है कि मजबूत बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए शार्दुल ठाकुर की जगह मुकेश कुमार को आजमाया जा सकता है.

भारत की वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर) या ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर या मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

इसे भी देखें...

ABOUT THE AUTHOR

...view details