ब्रिजटाउन :भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले एकदिवसीय मैचों के दौरान विश्व कप 2023 में खेलने वाले युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम आजमाना चाहती है. मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने युवा बल्लेबाजों और गेंदबाजों को आजमाने का इशारा किया है, ताकि अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा सके. इसके लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीन एकदिवसीय मैचों में अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को पर्याप्त मौके देने का फैसला किया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के पहले बीसीसीआई के साथ की गई बातचीत में इस बात का खुलासा किया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों मैचों में युवा खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मौका देने की कोशिश की जाएगी, ताकि उनको जो भी रोल दिया जा रहा है, उसमें वह खुद को फिट साबित कर सकें.