लॉडरहिल (फ्लोरिडा) :भारत और वेस्टइंडीज के बीच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में आज सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. 5 मैचों की टी20 सीरीज अभी 2-2 से बराबरी पर है. वेस्टइंडीज ने पहले दो मैचों में भारत को हराया था, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को लगातार दो मैचों में पराजित किया. शनिवार को खेले गए चौथे मैचों में भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक बनाए थे.
दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है मैच
भारत और वेस्टइंडीज की टीम आज सीरीज डिसाइडर मैच में एक दूसरे के सामने होगी. दोनों टीमों के लिए यह मैच महत्वपूर्ण है. आज का मैच जीतकर वेस्टइंडीज की नजर जहां 2016 के बाद भारत को कोई टी20 सीरीज हराने पर होगी. वहीं भारत अपने रिकॉर्ड को बचाना चाहेगा. टीम इंडिया आज अगर मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करती है, तो 5 मैचों की टी20I सीरीज में पहले दो मैच गंवाने के बाद सीरीज जीतने वाली वह पहली टीम बन जाएगी. आज तक कोई भी टीम पहले दो टी20 मैच गंवाने के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है.
कैसी होगी फ्लोरिडा की पिच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5वां टी20 भी उसी मैदान पर खेला जाएगा जहां पर चौथा टी20 खेला गया था. शनिवार को खेले गए चौथे टी20 मैच में खूब रन बने थे. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की खूब पिटाई की थी. फ्लोरिडा के इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है. ऐसे में आज एक हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही विकल्प रहता है.