दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India vs West Indies 3rd ODI : ब्रायन लारा स्टेडियम में एकमात्र मैच खेल चुकी है टीम इंडिया, चमका था रोहित का बल्ला - त्रिनिडाड और टोबैगो के तरौबा में मैच

ब्रायन लारा स्टेडियम तरौबा त्रिनिदाद में अब तक केवल एक ही वन डे मैच खेला गया है, जिसको भारत ने जीता है. क्या आप जानते हैं कि रोहित के साथ-साथ एक और बल्लेबाज ने जमकर चौके छक्के मारे थे....

India vs West Indies 3rd ODI Records Brian Lara Stadium Tarouba Trinidad
ब्रायन लारा स्टेडियम तरौबा त्रिनिदाद

By

Published : Jul 31, 2023, 3:17 PM IST

त्रिनिदाद :भारत व वेस्टइंडीज के बीच तीसरा मैच मंगलवार को त्रिनिदाद और टोबैगो के ब्रायन लारा स्टेडियम तरौबा में खेला जाने वाला है. एकदिवसीय श्रृंखला के अंतिम निर्णायक मैच के साथ-साथ टीम इंडिया को यहां पहला टी-20 मैच भी खेलना है. ब्रायन लारा स्टेडियम तरौबा त्रिनिदाद में अब तक केवल एक T20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है. यह मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2022 में खेला गया था. जिसमें भारत ने शानदार जीत हासिल की थी. यहां पर रोहित का बल्ला जमकर बोला था.

रोहित शर्मा व दिनेश कार्तिक

29 जुलाई 2022 को इस मैदान पर खेले गए मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 8 विकेट खोकर केवल 122 रन बना सकी. इस मैच को भारतीय टीम ने 68 रनों से जीत लिया था. इस तरह से देखा जाए तो इस मैदान पर भारत की जीत का रिकॉर्ड शत-प्रतिशत है, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाड़ी इस मैदान पर वापसी करने की कोशिश करेंगे. इसके लिए भारतीय टीम को सावधान रहना होगा.

ब्रायन लारा स्टेडियम तरौबा त्रिनिदाद के ग्राउंड्समैन तैयारी करते हुए

भारत के लिए इस मैदान पर खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 7 चौके व 2 छक्के की मदद से 44 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली थी, जबकि दिनेश कार्तिक ने निचले क्रम में आकर 19 गेंदों में शानदार 41 रन बनाए थे. दिनेश कार्तिक ने अपनी पारी खेलते हुए 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए थे. इस मैच में भारतीय टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव से ओपनिंग कराई थी और पहले विकेट की साझेदारी में रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव ने 44 रन की पार्टनरशिप की थी. हालांकि वह 16 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हो गए थे.

वेस्टइंडीज टीम का स्कोर कार्ड

इस मैदान पर भारत की ओर से स्पिन गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की थी. वेस्टइंडीज के गिरे सभी आठ विकेटों में से पांच विकेट स्पिन गेंदबाजों ने ही चटकाएं हैं, जबकि 3 विकेट तेज गेंदबाजों को मिला था. रवि विश्नोई और अश्विन को 2-2 विकेट मिले थे और एक विकेट जडेजा को मिला था. वहीं अर्शदीप सिंह को 2 और भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला था.

इसे भी पढ़ें...

ABOUT THE AUTHOR

...view details