दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs WI 2nd Test : भारत ने वेस्टइंडीज को दिया है 365 रनों का लक्ष्य, 76 रन पर खो दिए हैं 2 विकेट - भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने पर 2 विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं... मैच से जुड़ी सभी अपडेट्स और हाइलाइट्स के लिए आप भी ईटीवी भारत के साथ जुड़िए.

India vs West indies 2nd Test 4th Day
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट चौथा दिन

By

Published : Jul 23, 2023, 7:13 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 9:27 AM IST

पोर्ट ऑफ स्पेन :भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 183 रनों की लीड लेने के बाद रोहित व ईशान किशन की धुंआधार बैटिंग के दम पर दूसरी पारी में 2 विकेट पर 181 रन बनाने के बाद अपनी पारी घोषित कर दी, जिससे वेस्टइंडीज की टीम को 365 रनों का लक्ष्य दिया है. इसके जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम को भारत ने दो झटके दिए हैं. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 76 रन बना लिए थे और उसी जीतने के लिए अभी भी 289 रनों की जरूरत है.

  • बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल रुका
    दूसरे टेस्ट के चौथे दिन बारिश ने दस्तक दे दी है जिसके कारण दूसरी बार खेल को रोकना पड़ा है. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 118 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल (10) और ईशान किशन (8) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की अब कुल बढ़त 301 रनों की हो गई है.
  • चौथे दिन लंच तक दूसरी पारी में भारत का स्कोर (98/1)
    वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन लंच तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (37) और शुभमन गिल (0) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने वेस्टइंडीज के ऊपर अब 281 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
  • रोहित शर्मा हुए आउट
    वेस्टइंडीज के गेंदबाज दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने रोहित शर्मा को 57 रन के निजी स्कोर पर अल्जारी जोसेफ के हाथों कैच आउट कराया.
  • रोहित शर्मा ने 35 गेंद में जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
    भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मात्र 35 गेंद में तूफानी अर्धशतक जड़ा. रोहित ने इस दौरान 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े.
  • वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रन पर सिमटी
    दूसरे टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी मात्र 255 रन के स्कोर पर सिमट गई है. चौथे दिन के मात्र 7.4 ओवर के खेल में वेस्टइंडीज ने अपने 5 विकेट गंवाए. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए. वहीं मुकेश कुमार और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके. भारत को अभी 183 रनों की बढ़त हासिल है.
  • सिराज ने अल्जारी जोसेफ को किया आउट
    भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए अल्जारी जोसेफ को 4 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर वेस्टइंडीज का 8वां विकेट गिराया.
  • भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को दिए लगातार दो झटके
    चौथे दिन का पहले ओवर फेंकने आए भारत के तेज गेंदबाज मुकेश शर्मा ने चौथी ही गेंद पर एलिक अथानाज को 37 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर वेस्टइंडीज को छठा झटका दिया. फिर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अगले ही ओवर में जेसन डोल्डर (15) को विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराकर वेस्टइंडीज को 7वां झटका दिया.
  • आधा घंटे पहले शुरू होगा खेल
    भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन खेल 7:30 बजे की बजाय आधा घंटे पहले 7 बजे ही शुरू हो जाएगा.
  • कैसा रहा तीसरे दिन का खेल
    तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने 1 विकेट के नुकसान पर 86 रनों से आगे खेलना शुरू किया. बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल काफी समय के लिए रोकना पड़ा और लंच भी समय से पहले ही घोषित कर दिया गया. तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने बेहद धीमी रन गति से रन बनाए और 67 ओवरों के खेल में मात्र 143 रन स्कोर किए. मेजबान टीम की बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लगा जैसे बल्लेबाजों ने ड्रॉ के लिए खेलने का मन बनाया हुआ है. इस दौरान कप्तान ब्रैथवेट ने 75 रनों की पारी खेली. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन है. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एलिक अथानाज (37) और जेसन होल्डर (11) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
  • आपको बता दें कि पहले टेस्ट में पारी और 141 रनों की बड़ी जीत के साथ भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज से 1-0 से आगे है. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद ही खास है क्योंकि दोनों टीमों के बीच यह 100वां टेस्ट मैच है, ऐसे में दोनों टीम इस ऐतिहासिक मैच में जीत दर्ज करना चाहेंगी.

ये खबरें भी पढ़ें :-

Last Updated : Jul 24, 2023, 9:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details