कोलकाता:तीन मैचों की टी-20 सीरीज में शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. इससे पहले, भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
वहीं, आज के मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, जबकि वेस्टइंडीज के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होने वाला है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. इससे पहले वनडे सीरीज में भारत ने कैरेबियाई टीम को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था.
यह भी पढ़ें:Wasim Supports Kohli: विराट की खराब फार्म पर जाफर ने दिया यह बयान