भारत को लगातार दूसरे T20 क्रिकेट मैच में पराजय झेलनी पड़ी. दो विकेट से मिली जीत के दम पर वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढत बना ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा के पहले अर्धशतक के दम पर सात विकेट पर 152 रन बनाये. जवाब में निकोलस पूरन ने 40 गेंद में 67 रन बनाकर अपनी टीम की जीत की नींव रखी. वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
IND vs WI 2nd T20 : लगातार दूसरे T20i में हार, बल्लेबाजों ने फिर डुबोई भारत की नैया - भारत बनाम वेस्टइंडीज
22:40 August 06
IND vs WI 2nd T20 : 19वें ओवर में वेस्टइंडीज की जीत
22:36 August 06
IND vs WI 2nd T20 Live Updates : निकोलस पूरन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने मात्र 29 गेंद का सामना करते हुए तूफानी अर्धशतक जमाया है. अपनी इस पारी में पूरन ने 6 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़े हैं.
22:17 August 06
IND vs WI 2nd T20 Live Updates : 5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर (43/3)
वेस्टइंडीज की पारी की शुरुआत बेहद ही खराब हुई है. 5 ओवर की समाप्ति तक उसने 3 विकेट गंवाकर 43 रन बनाए हैं. निकोलस पूरन (24) और रोवमैन पॉवेल (2) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
21:36 August 06
IND vs WI 2nd T20 Live Updates : 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर (152/7)
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन का स्कोर बनाया है. भारत की ओर से बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपनी मेडन टी20 अंतरराष्ट्रीय फिफ्टी जड़ते हुए 51 रनों की पारी खेली. ईशान किशन ने 27 और हार्दिक पांड्या ने 24 रन बनाए.
21:28 August 06
IND vs WI 2nd T20 Live Updates : 18वें ओवर में भारत को लगा छठा झटका
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या को 24 रन के निजी स्कोर पर किया क्लीन बोल्ड. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर (129/6)
21:19 August 06
IND vs WI 2nd T20 Live Updates : 16वें ओवर में भारत का 5वां विकेट गिरा
वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज अकील होसेन ने 16वें ओवर की 5वीं गेंद पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे तिलक वर्मा को 51 रन के निजी स्कोर पर ओबेड मैककॉय के हाथों कैच आउट कराया. 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर (115/5)
21:15 August 06
IND vs WI 2nd T20 Live Updates : 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर (106/4)
भारत की पारी को कप्तान हार्दिक पांड्या और बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने संभाल लिया है. 15 ओवर की समाप्ति पर तिलक वर्मा (50) और हार्दिक पांड्या (8) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
21:13 August 06
IND vs WI 2nd T20 Live Updates : तिलक वर्मा में जड़ा मेडन टी20I शतक
भारत के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 39 गेंद में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय जड़ा. इस पारी में वर्मा ने 5 चौके और 1 छक्का लगाया.
20:57 August 06
IND vs WI 2nd T20 Live Updates : 12वें ओवर में भारत का चौथा विकेट गिरा
वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील होसेन ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर संजू सैमसन को 7 रन के निजी स्कोर पर विकेटकीपर निकोलस पूरन के हाथों स्टंप आउट कराया. 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर (79/4)
20:44 August 06
IND vs WI 2nd T20 Live Updates : 10वें ओवर में भारत का तीसरा विकेट गिरा
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड ने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर ईशान किशन को 27 रन के निजी स्कोर पर किया क्लीन बोल्ड. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर (65/2)
20:23 August 06
IND vs WI 2nd T20 Live Updates : 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर (34/2)
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही है. पहले पावरप्ले की समाप्ति तक भारत ने 34 रन के स्कोर पर 2 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं. ईशान किशन (14) और तिलक वर्मा (9) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
20:16 August 06
IND vs WI 2nd T20 Live Updates : चौथे ओवर में भारत को लगा दूसरा झटका
चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन चुराने के चक्कर में सूर्यकुमार यादव (1) काइल मेयर्स के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गए. 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर (19/2)
20:12 August 06
IND vs WI 2nd T20 Live Updates : तीसरे ओवर में भारत को लगा पहला झटका
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ ने तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर शुभमन गिल को 7 रन के निजी स्कोर पर शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच आउट कराया. जोसेफ ने गिल का विकेट लेने के साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 100 विकेट भी पूरे किए. 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर (17/1)
20:01 August 06
IND vs WI 2nd T20 Live Updates : भारत की बल्लेबाजी हुई शुरू
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. वेस्टइंडीज की और से पहला ओवर तेज गेंदबाज ओबेड मैककॉय ने फेंका. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (1/0)
19:48 August 06
IND vs WI 2nd T20 Live Updates : वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय
19:43 August 06
IND vs WI 2nd T20 Live Updates : भारत की प्लेइंग-11, रवि बिश्नोई को मिला मौका
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई
19:35 August 06
IND vs WI 2nd T20 Live Updates : नेट्स में चोटिल हुए कुलदीप यादव
नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय कुलदीप यादव को चोट लग गई और वह बाएं अंगूठे में दर्द के कारण दूसरे टी20 मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
19:32 August 06
IND vs WI 2nd T20 Live Updates : भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
19:07 August 06
India vs West Indies 2nd T20
गुयाना :भारत और वेस्टइंडीज के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम गुरुवार को खेले गए कांटे के पहले टी20 मुकाबले में 4 रनों से हारकर सीरीज में अभी 0-1 से पीछे चल रही है. पहले टी20 में भारत को हराकर वेस्टइंडीज की टीम के हौसले बुलंद हैं और दूसरे टी20 में वह आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी. वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजर इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराबर करने पर होगी. दोनों टीमों में कई टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं, जो कभी भी मैच के रुख को मोड़ सकते हैं. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद हैं.