ब्रिजटाउन :बारबडोस में पहला वनडे केवल 45.5 ओवर तक ही चल सका और मैच का फैसला हो गया. टीम इंडिया ने अपने कई वरिष्ठ तेज गेंदबाजों के टीम में शामिल न होने के बावजूद वेस्टइंडीज को 114 रन पर ढेर कर दिया और टॉप क्रम में रोहित व कोहली की बिना बल्लेबाजी के टीम ने 5 विकेट से मैच जीत लिया. इस मैच में रोहित 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए और जीत दिलाकर चले गए.
जहां तक वेस्टइंडीज की बात है तो टीम का खराब प्रदर्शन जारी है. लगातर खराब प्रदर्शन के कारण एक साल पहले टी-20 विश्वकप 2022 और अब दो बार की विश्व चैंपियन टीम को 2023 वनडे विश्व कप में जगह नहीं मिली. ऐसी पिच पर जहां तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के लिए कुछ मौके दिख रहे थे, वहां पर भी वेस्टइंडीज की टीम के बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा. इतना ही नहीं फील्डिंग के दौरान वे कैच भी छोड़ना जारी रखे. इस मैच में खेलने के लिए अल्जारी जोसेफ उपलब्ध हैं, लेकिन टीम प्रबंधन ने उन्हें पहले वनडे में आराम देने फैसला किया था.
निकोलस पूरन की अनुपस्थिति में शिमरोन हेटमायर पर भारत के बाएं हाथ के स्पिनरों का मुकाबला करने की जिम्मेदारी होगी. वह कप्तान शाई होप का कितना साथ दे पाते हैं, यह देखने वाली बात होगी. एलिक अथानाज़े के पास एक ठोस तकनीक है. वह वेस्टइंडीज की उस टीम का नया चेहरा बना सकते हैं, जो बदलाव के दौर से गुजर रही है.
वहीं भारत के लिए देखा जाय तो टीम इंडिया दूसरे वनडे में विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर एक और बदलाव करके क्या संजू सैमसन को मौका देना चाहेगी..? क्या उमरान मलिक बीच के ओवरों में प्रसिद्ध कृष्णा की भूमिका निभा सकते हैं..? क्या भारत युजवेंद्र चहल को भी अपनी एकादश में फिट करके आजमाया जाएगा या उन्हें कुलदीप यादव के साथ फिर से जोड़कर स्पिन को और मजबूत किया जाएगा..? ऐसे कई सारे सवाल हैं, जो एकादश घोषित होने के पहले तक चलते रहेंगे.
भारत भी बदलाव के दौर में है और मोहम्मद सिराज की अनुपस्थिति में, मुकेश कुमार ने अपना वनडे डेब्यू किया और अथानाज़ का विकेट लेकर खाता खोला. वह पुरानी गेंद से यॉर्कर डालने की क्षमता रखते हैं. आईपीएल में इस कला को दिखाया था, उसे वनडे मैचों में आजमाने की जरूरत है.
पिच हो सकती है अलग
गुरुवार को बारबाडोस की पिच ने जिस तरह से खेल दिखाया था, उससे रोहित और शाई होप दोनों हैरान दिख रहे थे. सीमरों को उत्साहवर्धक तेजी के साथ-साथ स्पिनरों ने नई गेंद से भी टर्न हासिल हुयी. यदि शनिवार को भी वही पिच तैयार की जाती है, तो दोनों टीमें एक अतिरिक्त स्पिनर खिलाने पर विचार कर सकती हैं. पहले मैच में मौसम ने कोई बाधा नहीं डाली, लेकिन दूसरे मैच के लिए बारिश का पूर्वानुमान है और बारिश की 50% संभावना है.