ब्रिजटाउन : पहले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक आसान जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया की नजर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. साथ ही बल्लेबाजी लाइन-अप में बदलाव और वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर कुछ प्रयोग भी देखने को मिल सकते हैं. शनिवार को टीम इंडिया के पास ना केवल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने का मौका होगा, बल्कि एक बार फिर बैटिंग ऑर्डर में कई प्रयोग करने का अवसर है, जो वर्ल्ड कप की तैयारियों को और पुख्ता करेगा.
पहले वनडे में ईशान किशन ने सलामी बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 52 रन बनाए, लेकिन दूसरे वनडे में यह देखने को मिल सकता है कि क्या वो मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं या हो सकता है कि भारत संजू सैमसन को मौका देगा. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने बाएं हाथ की स्पिन में महारत दिखाते हुए वेस्टइंडीज को चकमा दे दिया, लेकिन क्या मेहमान टीम शनिवार के मैच में युजवेंद्र चहल को मौका देती है या नहीं, यह देखने वाली बात होगी.
ऐसी पिच पर जहां स्पिनरों ने 15 विकेट लिए थे, जिस पिच पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बुरी तह फ्लॉप हुए. मैच के बाद मेहमान टीम के हेड कोच ने भी काफी निराशा व्यक्त की थी.
ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन में खेले जाने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच के मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम का बैटिंग का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. यहां के मैदान का इतिहास को देखें तो भारतीय क्रिकेट टीम कभी भी यहां 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है और भारतीय बल्लेबाज हमेशा यहां के मैदान पर हमेशा संघर्ष करते हुए देखे गए हैं. यहां पर सर्वाधिक स्कोर 199 रन है, जिसे बनाने के बाद टीम इंडिया हार गयी थी.