दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WIn vs Ind, 1st T20I: भारत ने वेस्टइंडीज को 191 रनों का लक्ष्य दिया, रोहित ने लगाया शानदार अर्धशतक - कप्‍तान निकोलस पूरन

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच आज पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला टारूबा के ब्रायन लारा स्‍टेडियम में खेला जा रहा है. वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान निकोलस पूरन ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 190 रन बनाए.

IND vs WI 1st T20 Score  India vs West Indies T20  Cricket Score  भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 मैच  क्रिकेट स्कोर  खेल समाचार  Sports news  Cricket News  कप्‍तान निकोलस पूरन  कप्‍तान रोहित शर्मा
IND vs WI 1st T20 Score India vs West Indies T20 Cricket Score भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 मैच क्रिकेट स्कोर खेल समाचार Sports news Cricket News कप्‍तान निकोलस पूरन कप्‍तान रोहित शर्मा

By

Published : Jul 29, 2022, 9:55 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 10:06 PM IST

त्रिनिदाद:कप्तान रोहित शर्मा (64) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 41) की शानदार बल्लेबाजी की वजह से ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 191 रनों का लक्ष्य दिया. भारतीय टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 190 रन बनाए.

वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट चटकाए. वहीं, अकील हुसैन, ओबेद मैकॉय, कीमो पॉल और जेसन होल्डर ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 45 रन बनाए. इस दौरान, सबको चौंकाते हुए कुछ अच्छे शॉट खेलने के बाद सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (24) और श्रेयस अय्यर (0) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद, कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.

10वें ओवर में पॉल की गेंदों पर लगातार दो चौके लगाने के बाद पंत (14) कैच आउट हो गए, जिससे भारत को 88 रनों पर तीसरा झटका लगा. इसके बाद, पांचवें नंबर पर आए हार्दिक पांड्या ने रोहित के साथ मिलकर रन की गति को बनाए रखा. इस बीच, कप्तान रोहित ने 12वें ओवर में जोसेफ की गेंदों पर दो चौके मारकर 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही भारत को स्कोर भी 100 के पार पहुंच गया. लेकिन इसी ओवर में हार्दिक (1) अपना विकेट सस्ते में देकर चलते बने.

यह भी पढ़ें:CWG 2022, IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने भारत को तीन विकेट से हराया

12वें ओवर के बाद भारतीय टीम ने चार विकेट खोकर 104 रन बनाए. छठे स्थान पर आए रवींद्र जडेजा ने कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन 15वें ओवर में होल्डर की गेंद पर कप्तान रोहित ने सात चौके और दो छक्कों की मदद से 44 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे भारत को 127 रनों पर पांचवां झटका लगा.

16वें ओवर में जोसेफ ने जडेजा (16) को अपना शिकार बनाया. आखिरी के कुछ ओवरों में दिनेश कार्तिक और आर अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी की. इस दौरान कार्तिक ने चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी, जिससे भारत ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 190 रन बनाए. कार्तिक (41) और अश्विन (13) के बीच 25 गेंदों में 52 रनों की अटूट साझेदारी हुई. अब वेस्टइंडीज को पहला मुकाबला जीतने के लिए 120 गेंदों में 191 रन बनाने होंगे.

Last Updated : Jul 29, 2022, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details