कोलकाता:निकोलस पूरन (61) की शानदार बल्लेबाजी की वजह से ईडन गार्डन्स में बुधवार को खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 158 रनों लक्ष्य दिया है. वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 157 रन बनाए. टीम की ओर से पूरन और काइल मेयर्स (31) ने 36 गेंदों में 47 रनों की साझेदारी की. भारत की ओर से रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल ने दो-दो सफलताएं अपने नाम कीं. वहीं दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया.
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत अच्छी रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 50 के करीब रन जोड़े. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग (4) भुवनेश्वर के पहले ही ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद काइल मेयर्स ने ताबड़तोड़ 7 चौकों की मदद से 31 रन बनाकर चहल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए और इसी के साथ 36 गेंदों में 47 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. इस समय तक वेस्टइंडीज सात ओवरों के बाद दो विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए थे.
इस बीच, मैदान पर निकोलस पूरन और रोस्टन चेस ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम के लिए कुछ बड़े शॉट खेले, जिससे स्कोर बोर्ड पर 10 ओवरों के बाद दो विकेट के नुकसान पर 71 रन हो चुके थे. पूरन भारतीय गेंदबाजों पर हावी नजर आ रहे थे, लेकिन डेब्यू कर रहे रवि बिश्नोई ने अपना पहला विकेट चेस (4) को आउट करके प्राप्त किया. उसी ओवर में रोवमैन पॉवेल (2) को बिश्नोई ने वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच आउट कराया, जिससे एक ही ओवर में उन्हें दो सफलताएं मिलीं। 11 ओवरों के बाद चार विकेट गंवाकर टीम ने 74 रन बना लिए थे.