दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs WI 1st T20 : वेस्टइंडीज ने भारत को चार रन से हराया - टीम इंडिया 200वां टी20 मैच

India vs West Indies 1st T20
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20

By

Published : Aug 3, 2023, 7:45 PM IST

Updated : Aug 4, 2023, 7:45 AM IST

21:43 August 03

IND vs WI Live Updates : 20 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर (149/6)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन का स्कोर बनाया है. वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान रोवमैन पॉवेल ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. निकोलस पूरन ने भी 41 रनों की पारी खेली. वहीं भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट हासिल किए. हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को भी 1-1 सफलता हाथ लगी. भारत को पहला टी20 मैच जीतने के लिए 150 रनों का लक्ष्य हासिल करना है.

21:33 August 03

IND vs WI Live Updates : 19वें ओवर में वेस्टइंडीज को लगे दो झटके

भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर शिमरोन हेटमायर को 10 रन के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया. फिर 5वीं गेंद पर उन्होंने रोवमैन पॉवेल को 49 रन के निजी स्कोर पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. पॉवेल मात्र 1 रन से अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए. 19 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर (140/6)

20:52 August 03

IND vs WI Live Updates : 10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर (61/3)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पारी कुछ खास नहीं रही है. 10 ओवर के खेल तक उसने अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं और स्कोरबोर्ड पर मात्र 69 रन टंगे हैं. निकोलस पूरन (33) और रोवमैन पॉवेल (3) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

20:37 August 03

IND vs WI Live Updates : 8वें ओवर में वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा

भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर जॉनसन चार्ल्स को 3 रन के निजी स्कोर पर तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर (61/3)

20:19 August 03

IND vs WI Live Updates : 5वें ओवर में वेस्टइंडीज को लगे दो झटके

भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 5वें ओवर की पहली गेंद पर काइल मेयर्स (1) को एलबीडब्ल्यू आउट किया फिर तीसरी गेंद पर चहल ने ब्रैंडन किंग को भी 29 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. 5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर (40/2)

20:01 August 03

IND vs WI Live Updates : वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी हुई शुरू

वेस्टइंडीज की ओर से सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स और ब्रैंडन किंग ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. भारत की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने फेंका. 1 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर (7/0)

19:37 August 03

IND vs WI Live Updates : वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11

काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमेयर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय

19:37 August 03

IND vs WI Live Updates : भारत की प्लेइंग-11

शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

19:33 August 03

IND vs WI Live Updates : वेस्टइंडीज ने जीता टॉस

वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है.

19:33 August 03

IND vs WI Live Updates : भारत की ओर से दो खिलाड़ी कर रहे डेब्यू

भारत की ओर से बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार अपना इंटरनेशनल टी20 डेब्यू कर रहे हैं.

19:15 August 03

India vs West Indies 1st T20

त्रिनिदाद :भारत और वेस्टइंडीज के बीच ब्रायन लारा स्टेडियम तरौबा में 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया के लिए यह मैच ऐतिहासिक है क्योंकि वो आज अपना 200वां टी20 मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को जीतने के लिए अपना पूरा दम लगा देगी. दोनों टीमों के टी20 में एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 25 टी20 मैच खेले गए हैं जिनमे से 17 मैचों में भारत की जीत हुई है वहीं 7 मुकाबलों में वेस्टइंडीज ने मैच जीता है, जबकी एक मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में भी भारत का पलड़ा भारी रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 5 मैचों में से 4 में भारत को जीत हासिल हुई है. टेस्ट और वनडे सीरीज में हार के बाद वेस्टइंडीज टी20 में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. भारत के लिए भी टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को हराना आसान नहीं होगा. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

Last Updated : Aug 4, 2023, 7:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details