दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs WI, 1st ODI: भारत ने वेस्टइंडीज के सामने रखा 309 रन का लक्ष्य - Sports news

भारत-वेस्‍टइंडीज के बीच आज तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे पोर्ट ऑफ स्‍पेन में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 308 रन बनाए. कप्तान शिखर धवन ने सर्वाधिक 97 रन बनाए. वेस्टइंडीज को जीत के लिए 309 रन बनाने हैं.

IND vs WI 1st ODI  India vs West Indies 1st ODI  IND vs WI 1st ODI Match Scores  भारत बनाम वेस्टइंडीज  Wi vs Ind  Sports news  Cricket News
IND vs WI 1st ODI India vs West Indies 1st ODI IND vs WI 1st ODI Match Scores भारत बनाम वेस्टइंडीज Wi vs Ind Sports news Cricket News

By

Published : Jul 22, 2022, 10:54 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 11:03 PM IST

पोर्ट ऑफ स्पेन:भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 308 रन बनाए. उसके लिए कप्तान शिखर धवन ने सर्वाधिक 97 रन बनाए. शुभमन गिल ने 64 और श्रेयस अय्यर ने 54 रन की पारी खेली. इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका.

मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और दीपक हुड्डा फेल रहे. दीपक हुड्डा 32 गेंद पर 27, सूर्यकुमार यादव 14 गेंद पर 13 और संजू सैमसन 18 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया ने 35 ओवर में 225 रन बना लिए थे. यहां से ऐसा लग रहा था कि 350 के करीब स्कोर पहुंच जाएगा, लेकिन मध्यक्रम के फेल हो जाने के कारण आखिरी 15 ओवर में सिर्फ 83 रन ही बने.

शार्दुल ठाकुर सात और मोहम्मद सिराज एक रन बनाकर नाबाद रहे. अक्षर पटेल ने 21 गेंद पर 21 रन का योगदान दिया. वेस्टइंडीज के लिए गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट लिए. रोमारियो शेफर्ड और अकील हुसैन को एक-एक सफलता मिली.

भारत की प्लेइंग 11-शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

वेस्‍टइंडीज की प्‍लेइंग 11- निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), ब्रेंडन किंग, शामराह ब्रूक्‍स, रोवमन पॉवेल, काइल मेयर्स, रदर शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुदाकेश मोती, अकील हुसैन और जायडेन सिल्स.

Last Updated : Jul 22, 2022, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details