नई दिल्ली: एशिया कप 2023 का फाइनल मैच इंडिया और श्रीलंका के बीच 17 सिंतबर (रविवार) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. ये पहली बार नहीं है जब इंडिया और श्रीलंका एक दूसरे से एशिया कप के फाइनल में भिड़ेंगी. ये दोनों टीमें अब तक 8 बार एशिया कप के फाइनल में एक-दूसरे से टकरा चुकी हैं. इस दौरान भारत ने श्रीलंका को 5 बार हराया है जबकि श्रीलंका सिर्फ 3 बार भारत से एशिया कप के फाइनल जीत पाई है. तो आइए भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले इस फाइनल मैच से पहले हम इन दोनों टीमों के बीच अब तक हुए एशिया कप के फाइनल मैचों के इतिहास के बारे में जानते हैं.
भारत-श्रीलंका की फाइनल में टक्कर
एशिया कप की शुरूआत साल 1984 हुई थी. तब भारत और श्रीलंका ने पहली बार एशिया कप का फाइनल खेला था. इसके बाद साल 1988,1991,1995,1997, 2004, 2008 और 2010 में एक दूसरे के साथ एशिया कप का फाइनल खेला. अब ये दोनों ही टीमें 9वीं बार एक-दूसरे के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में खेलने वाली हैं. एशिया कप के फाइनल मैचों की बात करें तो भारत का पलड़ा हमेशा श्रीलंका पर भारी रहा है.
कब किस टीम ने जीता फाइनल
भारत ने श्रीलंका को सबसे पहली बार 1984 के फाइनल मैच में हराया था. इसके बाद भारत ने 1988, 1991 और 1995 में भी श्रीलंका को फाइनल में मात देकर खिताब अपने नाम किया. तो दूसरी ओर श्रीलंका ने भारत को साल 1997, 2004 और 2008 में फाइनल में धूल चटाई. इसके बाद भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी बार एशिया कप का फाइनल 2010 में हुआ जहां भारत ने श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. अब रविवार को भारत और श्रीलंका में से कौन एशिया कप 2023 की ट्रॉफी जीतता है ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है.