राजकोट :भारत ने श्रीलंका (India vs Sri lanka) के खिलाफ टी20 सीरीज जीत कर नये साल का शानदार आगाज किया है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में भारत ने सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हराया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाये थे. जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 16.4 ओवर में 137 रन पर सिमट गई. भारत की इस जीत में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अहम भूमिका रही.
सूर्या चमके, 45 गेंदों पर जमाया शतक
भारत की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने 51 गेंदों पर नाबाद 112 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 45 गेंदों में शतक लगाया जो उनका टी20 में तीसरा शतक है. पारी में सूर्या ने सात चौके और 9 छक्के जड़े.
टी20 में तेजतर्रार तीन सिक्स
सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक पिछले साल जुलाई में नॉटिंघम के मैदान पर जड़ा था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 117 रन बनाए थे. उसके बाद नवबंर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 111 रन ठोके थे. सात महीने के अंदर ये उनका तीसरा शतक. वे कम समय में तीन टी20 शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. टी20 में चार शतक लगाकर रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं. जिस तरह से सूर्या खेल रहे हैं वो जल्द ही रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे और नया कर्तीमान बनाएंगे.