पुणे :भारत और श्रीलंका (INDIA VS SRI LANKA) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज पुणे में खेला गया. श्रीलंका ने दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को 16 रन से हरा दिया. इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 207 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था. जवाब में टीम इंडिया आठ विकेट खोकर सिर्फ 190 रन ही बना पाई.
भारत के लिए सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने अर्धशतकीय पारी खेली. इससे पहले श्रीलंका के लिए कुशल मेंडिस और दासून शनाका ने अर्धशतकीय पारी खेली. भारत के लिए उमरान मलिक ने दो विकेट लिए.
भारत की पारी
आठवां विकेट : शिवम् मावी 26 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्होंने 15 गेंद का सामना किया.
सातवां विकेट : अक्षर पटेल 65 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्होंने 31 गेंद का सामना किया.
छठा विकेट :सूर्यकुमार यादव 51 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्होंने 36 गेंद का सामना किया और तीन चौके और तीन छक्के लगाए. दिलशान मदुशंका ने उन्हें हसरंगा के हाथों कैच आउट कराया.
पांचवां विकेट :दीपक हुड्डा के रूप में भारत को पांचवां झटका लगा. वनिंदू हसरंगा ने उन्हें धनंजय डीसिल्वा के हाथों कैच कराया. दीपक हुड्डा ने 12 गेंद में नौ रन बनाए.
चौथा विकेट :कप्तान हार्दिक पांड्या 12 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. 34 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा है. उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया. चमिका करुणारत्ने की गेंद पर कुशल मेंडिस ने उनका शानदार कैच पकड़ा.
तीसरा विकेट:207 रन के स्कोर का पीछा करते हुए 21 रन पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है. राहुल त्रिपाठी पांच गेंद में पांच रन बनाकर आउट हो चुके हैं. मदुशंका ने उन्हें विकेटकीपर कुशल मेंडिस के हाथों कैच कराया.
दूसरा विकेट :20 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिर चुका है. शुभमन गिल तीन गेंद में पांच रन बनाकर आउट हो चुके हैं. कसून रजिता ने उन्हें महीष तीक्ष्णा के हाथों कैच कराया.
पहला विकेट :12 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है. ईशान किशन पांच गेंद में दो रन बनाकर आउट हो चुके हैं. कसून रजिता ने उन्हें अंदर आती गेंद पर क्लीन बोल्ड किया.
15 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 129/4
15 ओवर समाप्त हो चुका है. 15 ओवर में श्रीलंका ने चार विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए है. फिलहाल दासून शनाका और चरित असलंका क्रीज पर हैं.
10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 89/2
10 ओवर समाप्त हो चुका है. पहले 10 ओवर में श्रीलंका ने दो विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए है. फिलहाल पथूम निसांका और चरित असलंका क्रीज पर हैं. इससे पहले युजवेंद्र चहल ने भारत को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने कुशल मेंडिस को पवेलियन भेजा. इसके बाद भानुका राजपक्षे को उमरान मालिक ने आउट किया.
पांच ओवर में श्रीलंका ने बनाया 49 रन
5 ओवर समाप्त हो चुका है. पहले पांच ओवर में श्रीलंका ने बिना किसी नुक्सान के 49 रन बना लिए हैं. फिलहाल पथूम निसांका और कुशल मेंडिस क्रीज पर हैं.
श्रीलंका की पारी
छठा विकेट :उमरान मलिक ने दो गेंदों पर लगातार दो विकेट लिया. उन्होंने असालंका को आउट करने के बाद वनिंदू हसरंगा को भी पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया. हसरंगा अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
पांचवां विकेट :उमरान मलिक ने असालंका को शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को पांचवां झटका दिया. असालंका ने 19 गेंद में 37 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के लगाए.
चौथा विकेट : 110 रन के स्कोर पर श्रीलंकाई टीम को चौथा झटका लगा है. धनंजय डीसिल्वा छह गेंद में तीन रन बनाकर आउट हो चुके हैं. अक्षर पटेल की गेंद पर दीपक हुड्डा ने उनका कैच पकड़ा.
तीसरा विकेट : अक्षर पटेल ने पथूम निशांका को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराया. 96 रन के स्कोर पर श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा है. निशांका ने 35 गेंद में 33 रन बनाए.
दूसरा विकेट : उमरान मलिक ने भानुका राजपक्षे को क्लीन बोल्ड कर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया है. राजपक्षे ने तीन गेंद में दो रन बनाए. 83 रन के स्कोर पर श्रीलंकाई टीम का दूसरा विकेट गिरा है.
पहला विकेट : 80 रन के स्कोर पर श्रीलंका का पहला विकेट गिरा है. युजवेन्द्र चहल ने कुशल मेंडिस को एलबीडब्ल्यू आउट किया. मेंडिस ने 31 गेंद में 52 रन बनाए.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत:ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
श्रीलंका: पथूम निसांका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डीसिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दसून शनाका (कप्तान), वनिंदू हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, कसुन राजिता, दिलशान मदुशंका.
भारत के लिए राहुल त्रिपाठी डेब्यू कर रहे हैं. भारत ने पहले मैच में श्रीलंका को दो रन से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है. मंगलवार को हुए मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को कांटे के मुकाबले में दो रनों से हराया था. भारत ने पिछले मैच में 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बनाए थे.