दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs SL : कोहली के शॉट पर गेंद को पकड़ते हुए टकराए दो श्रीलंकाई खिलाड़ी, अस्पताल में जारी है जांच - IND vs SL

भारत ने तीसरे और अंतिम मैच में रविवार को यहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका को 317 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली.

india vs sri lanka ODI series  Jeffrey Vandersay  Ashen Bandara  भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज  अशेन बंडारा  जैफरी वेंडरसे  IND vs SL  ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम
india vs sri lanka ODI series

By

Published : Jan 15, 2023, 10:33 PM IST

नई दिल्ली :भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से जीत ली. इस मैच में भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने 46वां वनडे शतक जड़ा. कोहली ने ये कमाल 85 गेंदों में किया. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने मैदान के चारों तरफ पर शॉट्स लगाए. लेकिन इस दौरान मैच में बड़ा हादसा हो गया. फील्डिंग करते हुए श्रीलंका के दो खिलाड़ी बाउंड्री पर एक दूसरे से टकराकर घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक, श्रीलंका के चोटिल खिलाड़ी, अशेन बंडारा और जैफरी वेंडरसे को भयानक टक्कर के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की जांच हो रही है. तुरंत मैच रोक दिया गया था और मैदान पर मेडिकल स्टाफ आ गया. कुछ देर के बाद दोनों को स्ट्रैचर से बाहर ले जाया गया.

दरअसल, जब यह हादसा हुआ तो कोहली 95 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान भारत का स्कोर 302 रन था. बता दें इस दौरान कोहली ने एक शॉट खेला और गेंद बाउंड्री की ओर जाने लगी, तभी विपरीत छोर से आ रहे दो श्रीलंकाई खिलाड़ी एक-दूसरे से टकराकर घायल हो गए. हालांकि गेंद बाउंड्री पार चली गई और कोहली 99 रन पर पहुंच गए. इसके बाद उनको स्ट्रेचर से मैदान के बाहर इलाज के लिए ले जाया गया.

यह भी पढ़ें :India vs Sri Lanka : भारत ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, दर्ज की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत

मैच की बात करें तो शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के शतक के बाद मोहम्मद सिराज के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत ने श्रीलंका को 317 रन से हराया. भारत ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 317 रन से रौंदकर इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की और साथ ही तीन मैच की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details