दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ind vs SL 1st Test: श्रीलंका के गेंदबाजों ने की वापसी, कोहली अर्धशतक से चूके

मोहाली में खेले जा रहे भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट के दूसरे सत्र में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने वापसी की. भारत को दो बड़े झटके दिए.

भारत vs श्रीलंका  India vs Sri Lanka 2022  श्रीलंका क्रिकेट टीम  भारतीय क्रिकेट टीम  Indian Cricket Team  रोहित शर्मा  Rohit Sharma  दिमुथ करुणारत्ने  Dimuth Karunaratne  Sri Lanka Cricket Team
india-vs-sri-lanka

By

Published : Mar 4, 2022, 2:43 PM IST

मोहाली:मोहाली में खेले जा रहे भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट (IND vs SL) के दूसरे सत्र में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने वापसी की और भारत को दो बड़े झटके दिए. चाय तक भारत ने 53 ओवर में 199/4 का स्कोर बना लिया है. ऋषभ पंत 12 और श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं.

बता दें, कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने तेज शुरुआत की और पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए 52 रन जोड़े. इस साझेदारी को लाहिरू कुमार ने तोड़ा, जिनकी गेंद पर रोहित बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में 28 गेंदों में 29 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए.

यह भी पढ़ें:IND VS SL: तेज शुरुआत के बाद भारत ने सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा, लंच तक दो विकेट पर 109 रन

भारतीय टीम का दूसरा विकेट 80 के स्कोर पर गिरा और मयंक 33 रन बनाकर लसिथ एम्बुलदेनिया की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए. लंच तक भारत ने 26 ओवर में 109/2 का स्कोर बना लिया है. क्रीज़ पर हनुमा विहारी 30 और विराट कोहली 15 रन बनाकर मौजूद हैं.

लंच के बाद विहारी और कोहली ने शुरुआती समय में काफी देर अच्छी बल्लेबाजी की. इस बीच विराट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 8000 रन भी पूरे किए. कोहली काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन एम्बुलदेनिया की गेंद को बैकफुट पर खेलते हुए 45 रन पर क्लीन बोल्ड हुए. विहारी ने नंबर 3 पर खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और 58 रन बनाकर विश्वा फर्नांडो का शिकार बने.

यह भी पढ़ें:IND VS SL: भारतीय कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का एलान

चाय तक भारत ने 53 ओवर में 199/4 का स्कोर बना लिया था. ऋषभ पंत 12 और श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे. इस सत्र में 27 ओवर का खेल हुआ और दो विकेट के नुकसान पर 90 रन बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details