IND vs SL Final Match Preview : मैच पूरा होगा या बारिश करेगी परेशान, जानें कौन करेगा खिताब अपने नाम - एशिया कप का फाइनल मुकाबला
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला रविवार को शाम 3 बजे कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. एशिया कप में वैसे तो बारिश ने बहुत परेशान किया है लेकिन फैंस को उम्मीद है कि फाइनल में ऐसा न हो. जानिए क्या है मौसम का मिजाज
कोलंबो :रविवार 17 सितंबर को होने वाले एशिया कप के फाइनल मुकाबले के लिए दोनो टीमें उत्सुक हैं. भारत जहां एशिया कप का फाइनल जीतकर आठवीं बार खिताब अपने नाम करना चाहेगा वहीं श्रीलंका जीतता है तो वह सातवीं बार एशिया कप की ट्राफी अपने नाम करेगा. भारत सुपर 4 के अपने पिछले मुकाबले में शामिल खिलाड़ियों में बदलाव करना चाहेगा क्योंकि उसने मैच में अपनी बैंच स्ट्रेंथ को आजमाया था. भारत में बदलाव के साथ श्रीलंका भी अपनी अंतिम एकादश में बदलाव कर सकता है.
पिच रिपोर्ट कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी. क्योंकि अब तक सभी टीमों ने ऐसा ही किया है. अंडर लाइट्स में प्रेमदासा की यह पिच धीमीं हो जाती हैं. भारत ने अपने पिछले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का विकल्प चुना था. उस मुकाबले में भारतीय टीम श्रीलंका से हार गयी थी. प्रेमदासा की पिच स्पिनरों के अनुकूल मानी जाती है. इस पिच में टर्न और उछाल देखने को मिलता है. तेज आउटफील्ड और छोटी सीमाओं के कारण बल्लेबाजों को फायदा हो सकता है. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 233 है स्पिनरों को मदद की वजह से इस लक्ष्य को पीछा करने में भी मुश्किल होती है.
मौसम
मौसम अगर खराब होता है तो दोनो टीमों की रणनीती पर पानी फिर सकता है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को बारिश की संभावना है. Accu weather की रिपोर्ट के अनुसार 90 प्रतिशत बारिश की उम्मीद है. रविवार सुबह भी गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. जैसै जैसे मैच आगे बढ़ेगा बारिश मैच को बाधित कर सकती है.
रिजर्व डे
अगर एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बारिश होती है और मैच नहीं हो पाता है तो फैंस को निराश होने की जरुरत नहीं है क्योकि सोमवार को एशिया कप का रिजर्व डे रखा गया है. हालाांकि Accu Weather के अनुसार रिजर्व डे के दिन भी बारिश की संभावना है. ऐसे में अगर रिजर्व डे पर भी बारिश होती है तो भारत और श्रीलंका को एशिया कप का संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.
शार्दुल की जगह सुंदर को मौका दिया जा सकता है
भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ी चुनौती वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल को खिलाने की होगी. प्रेमदासा स्टेडियम में स्पिन को ज्यादा मदद मिलती है. वाशिंगटन सुंदर शार्दुल ठाकुर के मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं, इसलिए ज्यादा संभावना है कि वाशिंगटन सुंदर को अंतिम एकादश में मौका दिया जाए. श्रीलंका के लिए लेग स्पिनर दुशान हेमंथा थीक्षाना की जगह ऑलराउंडर सहान अराचिगे को भी खेल सकते हैं, लेकिन हेमंथा के पास मजबूत गेंदबाजी क्षमताएं हैं. कुसल परेरा अंतिम एकादश में अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं.
ये है फाइनल में खेलने वाली भारत और श्रीलंका की संभावित टीम भारत :रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन/तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर/वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा