दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs SL Asia Cup 2023 Final : भारत ने जीता एशिया कप का खिताब, श्रीलंका को 10 विकेट से दी करारी मात, सिराज ने झटके 6 विकेट - IND vs SL live match updates

India vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Final
भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप 2023 फाइनल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2023, 2:50 PM IST

Updated : Sep 17, 2023, 9:33 PM IST

19:15 September 17

IND vs SL Live Updates : कुलदीप यादव बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

एशिया कप 2023 में 5 मैचों की 4 पारियों में 3.61 के शानदार इकॉनमी रेट से 9 विकेट हासिल करने वाले भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब से नवाजा गया.

19:12 September 17

IND vs SL Live Updates : मोहम्मद सिराज बने प्लेयर ऑफ द मैच

एशिया कप 2023 फाइनल में 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट हासिल करने वाले भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया.

18:09 September 17

IND vs SL Live Updates : भारत ने 8वीं बार जीता एशिया कप का खिताब

भारत ने कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदकर रिकॉर्ड 8वीं बार एशिया कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाया. अब तक 16 बार एशिया कप का आयोजन किया गया है, जिसमें भारत सर्वाधिक 8 बार चैंपियन बना. वहीं श्रीलंका ने 6 बार खिताब पर कब्जा जमाया है. पाकिस्तान भी 2 बार एशियाई चैंपियन बना है.

18:07 September 17

IND vs SL Live Updates : भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया

भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप 2023 पर अपना कब्जा जमाया है. श्रीलंका द्वारा दिए गए 51 रन के लक्ष्य को भारत ने 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया. शुभमन गिल (27) और ईशान किशन (23) रन बनाकर नाबाद रहे. टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने मोहम्मद सिराज के 6 विकेट और हार्दिक पांड्या के 3 विकेट की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 50 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया.

17:43 September 17

IND vs SL Live Updates : भारत की बल्लेबाजी हुई शुरू

भारत की ओर से शुभमन गिल और ईशान किशन ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. श्रीलंका की ओर से पहला ओवर प्रमोद मदुशन ने फेंका. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (7/0)

17:11 September 17

IND vs SL Live Updates : श्रीलंका ने भारत को दिया 51 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में मात्र 50 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में कुसल परेरा का विकेट लेकर भारत को एक शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद श्रीलंका की पारी का चौथा ओवर डालने आए मोहम्मद सिराज ने ओवर में 4 विकेट लेकर श्रीलंका के बैटिंग लाइन-अप को तहस नहस कर दिया. मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. हार्दिक पांड्या ने भी 3 विकेट अपने नाम किए. भारत को एशिया कप 2023 का चैंपियन बनने के लिए 51 रन के लक्ष्य को हासिल करना है.

17:08 September 17

IND vs SL Live Updates : 16वें ओवर में पांड्या ने झटके 2 विकेट, श्रीलंकाई टीम 50 रन पर हुई ऑलआउट

भारत के तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर प्रमोद मदुशन (1) को विराट कोहली के हाथों और दूसरी गेंद पर मथीशा पथिराना (0) को ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराकर श्रीलंका की पारी को 50 रन के स्कोर पर समेट दिया.

17:07 September 17

IND vs SL Live Updates : 13वें ओवर में श्रीलंका को लगा 8वां झटका

भारत के स्टार तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर डुनिथ वेल्लालागे को 8 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. 13 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (40/8)

16:43 September 17

IND vs SL Live Updates : 12वें ओवर में श्रीलंका का 7वां विकेट गिरा

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी बॉलिंग से कहर बरपाया हुआ है. 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिराज ने श्रीलंका की एकमात्र आखिरी उम्मीद कुसल मेंडिस को 17 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 12 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (39/7)

16:34 September 17

IND vs SL Live Updates : 10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (31/6)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एशिया कप के फाइनल में उसकी इतनी खराब शुरुआत होगी. 10 ओवर की समाप्ति तक श्रीलंका ने अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं और स्कोरबोर्ड पर मात्र 31 रन टंगे हैं. भारत के झातक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 5 ओवर में 7 रन देकर 5 विकेट झटककर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया है.

16:15 September 17

IND vs SL Live Updates : छठे ओवर में श्रीलंका का छठा विकेट गिरा, सिराज ने झटके 5 विकेट

भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका की पारी को बुरी तरह से झकझोर दिया है. छठे ओवर की चौथी गेंद पर सिराज ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को शून्य के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर अपने 5 विकेट पूरे किए. 6 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (13/6)

16:03 September 17

IND vs SL Live Updates : चौथे ओवर में सिराज ने झटके 4 विकेट

चौथा ओवर फेंकने आए भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ओवर में चार विकेट लेकर श्रीलंका के टॉप-ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया है. सिराज ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर पथुम निसांका को 1 रन के निजी स्कोर पर रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. फिर तीसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा को शून्य के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. फिर चौथी गेंद पर उन्होंने चैरिथ असलांका (0) को ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने धनंजय डी सिल्वा को 4 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर 1 ओवर में 4 विकेट अपने नाम किए.

15:40 September 17

IND vs SL Live Updates : बुमराह ने भारत को दिलाई पहली सफलता

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में ही विकेट झटककर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है. बुमराह ने मैच की तीसरी गेंद पर ही श्रीलंका के बाएं हाथ के बल्लेबाज कुसल परेरा को शून्य के स्कोर पर विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. 1 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (7/1)

15:20 September 17

IND vs SL Live Updates : मैदान से हटाए गए कवर्स, 3:30 बजे इंस्पेक्शन होगा

आर प्रेमदासा स्टेडियम से कवर्स हटा लिए गए हैं. अंपायर्स 3:30 बजे मैदान का मुआयना कर खेल किस समय से शुरू होगा, इसको लेकर फैसला लेंगे.

15:11 September 17

IND vs SL Live Updates : बारिश के कारण रुका मैच, मैदान पर डाले गए कवर्स

भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेले जा रहे फाइनल मैच में बारिश ने खलल डाली है. बारिश के कारण खेल को रोक दिया गया है. मैदान को कवर्स से ढ़क डिया गया है.

14:35 September 17

IND vs SL Live Updates : भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

14:34 September 17

IND vs SL Live Updates : श्रीलंका की प्लेइंग-11

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेल्लालागे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना

14:31 September 17

IND vs SL Live Updates : श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

14:31 September 17

India vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Final

कोलंबो :भारत ने कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदकर रिकॉर्ड 8वीं बार एशिया कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाया. अब तक 16 बार एशिया कप का आयोजन किया गया है, जिसमें भारत सर्वाधिक 8 बार चैंपियन बना. वहीं श्रीलंका ने 6 बार खिताब पर कब्जा जमाया है. पाकिस्तान भी 2 बार एशियाई चैंपियन बना है. श्रीलंका द्वारा दिए गए 51 रन के लक्ष्य को भारत ने 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया. शुभमन गिल (27) और ईशान किशन (23) रन बनाकर नाबाद रहे. टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने मोहम्मद सिराज के 6 विकेट और हार्दिक पांड्या के 3 विकेट की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 50 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया.

Last Updated : Sep 17, 2023, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details