तिरुवनंतपुरम : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम में खेल गया. भारत ने श्रीलंका को 317 रन से हरा दिया है. यह वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले वनडे में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था. न्यूजीलैंड ने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराया था. अब भारत वनडे में 300 प्लस रनों से जीत हासिल करने वाला पहला देश बन चुका है.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शुभमन गिल और विराट कोहली की शतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 390 रन बनाए. शुभमन ने 97 गेंदों में 116 रन की पारी खेली. वहीं, कोहली 110 गेंदों में 166 रन बनाकर नाबाद रहे.
जवाब में श्रीलंका 22 ओवरों में 73 रन पर ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने चार विकेट चटकाए. श्रीलंका की ओर से केवल तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए. नुवानिडु फर्नांडो ने 19, कासुन राजिता ने 13 और दासुन शनाका ने 11 रनों की पारी खेली.
इस जीत के साथ भारत ने श्रीलंका का 3-0 से क्लीन स्वीप भी कर दिया. चौथी बार टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया है. भारत ने पहला वनडे 67 रन और दूसरा वनडे चार विकेट से जीता था.
श्रीलंका की पारी
20 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 61 रन
10 ओवर के बाद श्रीलंका ने आठ विकेट गंवा कर 61 रन बना लिए हैं. फिलहाल लाहिरू कुमारा 13 गेंदों में 5 रन और कासुन राजिथा 13 गेंदों में 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
श्रीलंका को लगा आठवां झटका, सूर्यकुमार यादव आउट
मैच के 16वें ओवर की चौथी बॉल पर मोहम्मद शमी ने दुनिथ वेलालगे को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया. वेलालगे ने 13 गेंदों में 3 रन की पारी खेली.
कुलदीप ने दिलाई भारत को सातवीं सफलता, शनाका आउट
मैच के 12वें ओवर की छठी गेंद पर कुलदीप यादव ने दासुन शनाका को बोल्ड किया. दासुन शनाका ने 26 गेंदों में 11 रन की पारी खेली.
श्रीलंका का छठा विकेट गिरा, वानिदु हसरंगा आउट
मैच के 12वें ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने चामिका करुणारत्ने को रन आउट किया. चामिका करुणारत्ने ने 6 गेंदों में 1 रन की पारी खेली.
10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 39 रन
10 ओवर के बाद श्रीलंका ने पांच विकेट गंवा कर 39 रन बना लिए हैं. फिलहाल चामिका करुणारत्ने 2 गेंदों में 1 रन और दासुन शनाका 9 गेंदों में 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा, वानिदु हसरंगा आउट
मैच के 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने वानिदु हसरंगा को बोल्ड किया. वानिदु हसरंगा ने 7 गेंदों में 1 रन की पारी खेली.
श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा, असलंका आउट
मैच के छठे ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने नुवानिंदु फर्नांडो को बोल्ड किया. नुवानिंदु फर्नांडो ने 27 गेंदों में 19 रन की पारी खेली.
श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा, असलंका आउट
मैच के छठे ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने चारित असलंका को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया. असलंका ने 4 गेंदों में 1 रन की पारी खेली.
सिराज ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता, मेंडिस आउट
मैच के चौथे ओवर की छठी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने कुसल मेंडिस को केएल राहुल के हाथों कैच कराया. मेंडिस ने 7 गेंदों में 4 रन की पारी खेली.
श्रीलंका को लगा पहला झटका, अविष्का फर्नांडो आउट
मैच के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद सिराज ने अविष्का फर्नांडो को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया. अविष्का ने 4 गेंदों में 1 रन की पारी खेली.
विराट कोहली ने खेली नाबाद 166 रन की पारी
विराट कोहली की अगर पारी की बात करें तो उन्होंने नाबाद 166 रन बनाए. विराट कोहली ने सिर्फ 110 बॉल में यह रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 8 छक्के लगाए. विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 150.91 का रहा.
भारत को लगा पांचवां झटका, सूर्यकुमार यादव आउट
मैच के 49वें ओवर की चौथी बॉल पर कासुन राजिथा ने सूर्यकुमार यादव को नुवानिंदु फर्नांडो के हाथों कैच कराया. सूर्यकुमार ने 4 गेंदों में 4 रन की पारी खेली.
भारत को लगा चौथा झटका, राहुल आउट
मैच के 48वें ओवर की पांचवीं बॉल पर लाहिरू कुमारा ने केएल राहुल को वेलालगे (सब्सीट्यूट) के हाथों कैच कराया. राहुल ने 6 गेंदों में 7 रन की पारी खेली.
भारत का स्कोर 350 रन के पार
47 ओवर के बाद भारत ने तीन विकेट पर 357 रन बना लिए हैं. फिलहाल केएल राहुल 4 गेंदों में 6 रन और विराट कोहली 100 गेंदों में 142 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत को लगा तीसरा झटका, अय्यर आउट
मैच के 46वें ओवर की तीसरी बॉल पर लाहिरू कुमारा ने श्रेयस अय्यर को धनंजय डी सिल्वा (सब्सीट्यूट) के हाथों कैच कराया. गिल ने 32 गेंदों में 38 रन की पारी खेली.
विराट कोहली का शतक
विराट कोहली ने 85 गेंदों में शतक जड़ दिया है. यह उनके वनडे करियर का 46वां शतक है.
भारत का स्कोर 300 रन के पार
43 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट पर 303 रन बना लिए हैं. फिलहाल श्रेयस अय्यर 27 गेंदों में 34 रन और विराट कोहली 85 गेंदों में 100 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 274 रन
40 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट गंवा कर 274 रन बना लिए हैं। फिलहाल श्रेयस अय्यर 18 गेंदों में 23 रन और विराट कोहली 76 गेंदों में 82 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत को लगा दूसरा झटका, शतकीय पारी खेलकर गिल आउट
मैच के 34वें ओवर की चौथी बॉल पर कासुन राजिथा ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर दिया. गिल ने 97 गेंदों में 116 रन की पारी खेली. उन्होंने अपने इस पारी में 14 चौके और दो छक्के भी लगाए. 34 ओवर के बाद भारत स्कोर 228/2 है.
शुभमन का शतक, कोहली का अर्धशतक
शुभमन गिल ने 89 गेंदों पर वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ा. यह भारत में उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक है. वहीं, कोहली ने भी 48 गेंदों पर वनडे करियर का 65वां अर्धशतक लगाया.
भारत का स्कोर 200 रन के पार
31ओवर के बाद भारत ने एक विकेट पर 202 रन बना लिए हैं. फिलहाल शुभमन गिल 89 गेंदों में 100 रन और विराट कोहली 48 गेंदों में 50 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच अब तक 107 रन की साझेदारी हो चुकी है.
30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 193 रन
30 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट गंवा कर 193 रन बना लिए हैं. फिलहाल शुभमन गिल 86 गेंदों में 97 रन और विराट कोहली 45 गेंदों में 44 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत का स्कोर 150 रन के पार
24 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट पर 153 रन बना लिए हैं. फिलहाल शुभमन गिल 68 गेंदों में 68 रन और विराट कोहली 27 गेंदों में 33 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 126 रन
20 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट गंवा कर 126 रन बना लिए हैं. फिलहाल कप्तान शुभमन गिल 54 गेंदों में 52 रन और विराट कोहली 17 गेंदों में 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत का स्कोर 100 रन के पार
16 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट पर 100 रन बना लिए हैं. फिलहाल शुभमन गिल 44 गेंदों में 45 रन और विराट कोहली 3 गेंदों में 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत को लगा पहला झटका, कप्तान रोहित आउट
मैच के 16वें ओवर की दूसरी बॉल पर चामिका करुणारत्ने ने रोहित शर्मा को डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग में अविष्का फर्नांडो के हाथों कैच कराया. रोहित ने 49 गेंदों में 42 रन की पारी खेली. उन्होंने अपने इस पारी में दो चौके और तीन छक्के भी लगाए. 16 ओवर के बाद भारत स्कोर 100/1 है.
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 75 रन
10 ओवर के बाद भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 75 रन बना लिए हैं. फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा 32 गेंदों में 36 रन और शुभमन गिल 28 गेंदों में 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत का स्कोर 50 रन के पार
आठ ओवर के बाद भारत ने एक विकेट पर 51 रन बना लिए हैं. फिलहाल शुभमन गिल 24 गेंदों में 30 रन और रोहित शर्मा 24 गेंदों में 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
सूर्या और सुंदर प्लेइंग इलेवन में
भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के खिलाफ खेले जा रहे आखिरी मैच में हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक को आराम दिया गया है. उनकी जगहसूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिली है. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पर कप्तान रोहित शर्मा ने फिर भरोसा जताया है जिन्होंने कोलकाता में खेले गए पिछले मैच में 10 ओवर में तीन विकेट लिये थे.
हेड टू हेड
वनडे में भारत हमेसा श्रीलंका पर हावी रहा है. घर में खेले गए 52 मुकाबलों में से भारत को 37 में जीत मिली है. श्रीलंका की टीम 12 मैच जीती है, जबकि तीन मैच में कोई नतीजा नहीं निकला. भारत का अपने घर में ही नहीं बल्कि श्रीलंका में भी दबदबा रहा है. दोनों टीमों के बीच हुए 64 मैच में भारत ने 30 में जीत दर्ज की है. श्रीलंका ने 28 मैच जीते हैं और छह मैच में कोई नतीजा नहीं निकला.
भारत की टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्य कुमार यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज.
इसे भी पढ़ें- Ravindra Jadeja Will play in Ranji Trophy : रविंद्र सिंह जडेजा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रणजी मैच खेलेंगे
श्रीलंका की टीम :
दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, अशान बंडारा, अविष्का फर्नांडो, नुवानिंदु फर्नांडो, वानिदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, कासुन राजिथा, जेफ्री वांदरसे.