बेंगलुरु:श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन भारत ने सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन तीन विकेट झटके. चाय के ब्रेक तक श्रीलंका ने 39 ओवरों में चार विकेट खोकर 151 रन बनाए. श्रीलंका की तीसरे दिन शुरुआत अच्छी रही. रवींद्र जडेजा के ओवर में करुणारत्ने ने अपने पैरों का इस्तेमाल करते हुए ऑफ साइड से दो चौके लगाए.
करुणारत्ने और बल्लेबाज मेंडिस ने शानदार शुरुआत की. इस दौरान करुणारत्ने भाग्यशाली रहे, क्योंकि वे अश्विन की गेंद पर आउट होने से बच गए. खेल में मेंडिस ने 57 गेंदों पर अपना 12वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया.
यह भी पढ़ें:Video: बुमराह के एक्शन की नकल करते हुए कैमरे में कैद हुए कोहली