दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India vs Sri Lanka : ऐसा है वानखेड़े की पिच पर दोनों टीमों का रिकॉर्ड, जानिए मौसम का हाल

भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी-20 मैचों की श्रृंखला में पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी बेहतर है. जानिए मैच के आंकड़ें और अब तक के रिकॉर्ड्स....

India vs Sri Lanka 1st T20I Wankhede Stadium
भारत बनाम श्रीलंका

By

Published : Jan 2, 2023, 3:42 PM IST

मुंबई :मंगलवार 3 जनवरी 2023 को भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी-20 मैचों की श्रृंखला में पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस सीरीज में भारत की कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को एकबार फिर सौंपी गयी है. कई सीनियर खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में हार्दिक के पास सबसे बड़ी समस्या एशिया कप विजेता श्रीलंका के खिलाफ एक संतुलित और मजबूत प्लेइंग इलेवन चुनने की होगी. कप्तान हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में जीत दर्ज करके सेलेक्टर्स को अपने नेतृत्व कौशल से प्रभावित करने की बड़ी चुनौती होगी. अगर वह ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो वह आगामी सीरीज में भी टीम का नेतृत्व कर सकते हैं.

अपने घर में टीम इंडिया के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के साथ साथ अर्शदीप सिंह पर भी लोगों की नजर होगी. टी-20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने वाले यह खिलाड़ी घरेलू सीरीज में किस तरह से बल्ले व गेंद से करिश्मा दिखाते हैं. वहीं श्रीलंका की ओर से वानिन्दु हसरंगा डी सिल्वा, पथुम निसांका, कुशल मेंडिस और महेश तीक्षाना के प्रदर्शन पर नजर रहेगी. ये सभी खिलाड़ी अपनी टीम के लिए अब तक अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं.

भारत बनाम श्रीलंका

भारत व श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार की शाम 7:00 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर खेला जाएगा. तो आइए डालते हैं. वानखेड़े की पिच पर खेले गए मैचों के साथ साथ भारत व श्रीलंका के बीच खेले गए मैचों के रिकॉर्ड पर एक नजर....

  • वानखेड़े की पिच पर अब तक 7 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 4 मैच भारतीय टीम ने खेले हैं। इन 7 मैचों में भारतीय टीम ने 2 मैच जीता है और 2 मैचों में हार मिली है. वहीं अन्य देशों की टीमों ने यहां पर 3 मैच खेले हैं.
  • इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने केवल 2 मैच जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करते हुए रनों का पीछा करने वाली टीम ने कुल 5 बार जीत हासिल की है.
  • इस पिच पर अब तक का सर्वाधिक स्कोर 240/3 है, जिसे 2019 में भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच के दौरान बनाया गया था. यह इस मैदान पर खेला गया आखिरी टी-20 मैच था, जिसमें टीम इंडिया की 67 रनों से जीत हुयी थी. इस मैच में रोहित, केएल राहुल व विराट कोहली ने हॉफ सेंचरी लगायी थी. वहीं निम्नतम स्कोर 172 रनों का है, जिसे 2016 में अफगानिस्तान की टीम ने दक्षिण अफ्रीका खिलाफ ऑल आउट होकर बनाया था.
  • वैसे अगर देखा जाय तो 2016 में खेले गए दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के मैच में 230 रनों का पीछा करके आखिरी ओवर में 2 विकेट से जीत हासिल की थी. वहीं सबसे कम रनों का बचाव 2016 में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ 209/5 रन बनाकर किया था. जिसमें अफगानी टीम 172 पर ऑल आउट हो गयी थी.
  • इस मैदान पर उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर वेस्टइंडीज क्रिस गेल ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक (100*) ठोककर बनाया है, जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस के नाम है.
भारतीय टीम के खिलाड़ी

वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट
स्थल की पिचों स्पिन व तेज दोनों तरह के गेंदबाजों की मदद करती है, लेकिन बल्लेबाजों भी यहां जमकर रन बनाते हैं. वानखेड़े में टीम रनों का पीछा करना पसंद करती हैं क्योंकि यहां खेले गए 7 मैचों में से 5 मैच में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है.

भारत बनाम श्रीलंका-हेड टू हेड

  • जहां तक भारत व श्रीलंका के बीच खेल गए टी-20 मैचों का मामला है. दोनों टीमों के बीच कुल 26 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 17 मैच जीता है, जबकि श्रीलंका ने 8 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है.
  • श्रीलंका के खिलाफ घर में भारत का टी-20 रिकॉर्ड शानदार रहा है. यहां पर खेले गए 15 मैचों में से भारत ने 11 में जीत दर्ज की है, जबकि 3 मैचों में हार मिली है. वहीं एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था. वहीं अगर वानखेड़े में भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मैचों का रिकॉर्ड देखा जाय तो वह इकलौता मैच भारत ने 5 विकेट से जीता है.

मौसम के बारे में पूर्वानुमान
मंगलवार को मुंबई के मौसम के बारे में पूर्वानुमान है कि 3 जनवरी को खेल के दौरान 28 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और 24 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रह सकता है. शाम के समय मौसम में थोड़ी नमी के संकेत दिखायी देते हैं. यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है.

यहां देखें भारत और श्रीलंका का मैच
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे खेला जाएगा. इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1HD (अंग्रेजी), स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ और स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु के साथ साथ डिज्नी हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details