हैदराबाद:भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज रविवार से होगा. यहां कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन के हाथों में होगी. वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार उपकप्तानी करेंगे.
श्रीलंकाई दौरे पर पहुंची इस भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें पदार्पण का मौका मिल सकता है और कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका प्रदर्शन उनकी टीम में पकड़ मजबूत करेगी.
धवन पारी का आगाज करते दिखेंगे, हालांकि उनका जोड़ीदार कौन होगा ये बड़ा सवाल बना हुआ है. श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम में देवदत्त पडिक्कल, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़ और नीतीश राणा जैसे ओपनर्स हैं. धवन के साथ पारी का आगाज करने के लिए इन चारों बल्लेबाजों में टक्कर है.
हालिया फॉर्म और अंतरराष्ट्रीय अनुभव को देखें तो शॉ देवदत्त पडिक्कल, राणा और गायकवाड़ पर भारी पड़ते हैं. उन्होंने आईपीएल-14 और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की थी.
यह भी पढ़ें:UEFA ने 2025 तक चैंपियंस लीग के फाइनल आयोजन स्थानों की घोषणा की
इसके अलावा विकेटकीपर चुनना भी टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ा सिरदर्द होगा. उन्हें संजू सैमसन और ईशान किशन में से एक का चयन करना होगा.
मैनेजमेंट अगर बल्लेबाजी को ध्यान में रखते हुए विकेटकीपर का चयन करता है तो ईशान किशन को मौका मिल सकता है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में डेब्यू किया था और शानदार बल्लेबाजी भी की थी.
धवन और शॉ के बाद नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव को भेजा जा सकता है. सूर्यकुमार यादव के अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज शानदार रहा है.
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए अपना जलवा दिखाया था.