दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India Beat South Africa : अमनजोत ने डेब्यू मुकाबले में खेली शानदार 41 रनों की पारी - यास्तिका भाटिया

महिला टी20 ट्राई सीरीज के पहले मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) को 27 रनों से हराया. डेब्यू मैच खेल रही अमनजोत कौर ने शानदार पारी खेली. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

महिला टी20 त्रिकोणिय श्रृंखला भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया
महिला टी20 त्रिकोणिय श्रृंखला

By

Published : Jan 20, 2023, 9:47 AM IST

Updated : Jan 20, 2023, 10:15 AM IST

लंदन : भारत ने महिला टी20 त्रिकोणिय श्रृंखला की शुरूआत जीत के साथ की है. भारत ने पहले मैच में जीत दर्ज की है. भारत का अगला मैच वेस्टइंडीज के साथ होगा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अगले महीने साउथ अफ्रीका की मेजबानी में टी20 विश्व कप खेलना है. इससे पहले महिला टीम ट्राई सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम ने शानदार शुरूआत की है.

69 रन पर खो दिये थे भारत ने पांच विकेट
स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम ने साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ पहले टी20 में शानदार जीत दर्ज की. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाज अमनजोत कौर (Amanjot Kaur) ने डेब्यू किया. उन्होंने 30 गेंदों पर 41 रनों की नाबाद पारी खेली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 11.4 ओवर में 69 रनों पर 5 विकेट खो दिए थे. 7वें नंबर पर बैटिंग करने उतरीं अमनजोत कौर ने संयम से काम लिया और भारतीय पारी को आगे बढ़ाया.

यास्तिका भाटिया ने 34 रन बनाए
अमनजोत कौर की शानदार पारी के कारण भारत का स्कोर 6 विकेट पर 147 रनों तक पहुंचाया. अमनजोत के अलावा ओपनर और विकेटकीपर यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) ने 34 बॉल पर 35 रन बनाए. वहीं दीप्ति शर्मा ने 23 बॉल पर 33 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इसके बाद 148 रनों के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट पर 120 रन ही बना सकी.

इसे भी पढ़ें- T20I Women's Tri Series 2023 : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला आज, जानें कब-कहां देखें मैच

देविका-दीप्ति के आगे नहीं टिक पाई साउथ अफ्रीका
शानदार बल्लेबाजी के बाद दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी में भी कमाल किया. ऑफ स्पिनर दीप्ति ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा लेग स्पिनर देविका वैध ने 3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिये. भारत का अगला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 जनवरी को होगा. भारतीय टीम की पहले मैच में अमनजोत कौर जैसी अच्छी बल्लेबाज मिल गई है जिससे स्मृति मंधाना की टीम को मजबूती मिली है.

Last Updated : Jan 20, 2023, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details