हैदराबाद:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नौ जून से पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम की कमान केएल राहुल संभालेंगे, जबकि साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेंबा बावुमा करेंगे. आपको बताते हैं, टी-20 इंटरनेशनल मैचों में किस टीम का पलड़ा भारी है.
बता दें, भारतीय टीम का नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रिकॉर्ड अच्छा है. टी-20 प्रारूप में भारत ने यहां लगातार 12 मुकाबले जीते हैं. केएल राहुल के कप्तानी वाली इंडिया टीम यहां 13वीं जीत का रिकॉर्ड कायम करने के इरादे से उतरेगी. वैसे तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. भारत ने नौ मुकाबले जीते हैं, जबकि अफ्रीकी टीम छह मैच जीतने में सफल रही है.
ऐसे रहे हैं आंकड़े
भारत | साउथ अफ्रीका | |
कुल मैच | 15 | |
जीत | 09 | 06 |
हार | 06 | 09 |
नो रिजल्ट | 0 | 0 |
ट्राई | 0 | 0 |
देश में जीत | 0 | 0 |
दूसरे देश में जीत | 5 | 3 |
बराबरी का मुकाबला | 3 | 1 |
बताते चलें, साउथ अफ्रीका का भारत में मेजबान टीम के खिलाफ रिकॉर्ड प्रभावी रहा है. टीम ने भारत में चार टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें से तीन जीते हैं. भारत सिर्फ एक मैच जीत सका है. आखिरी बार भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 इंटरनेशनल मैच सितंबर 2019 में खेला गया था. यह तीन मैचों की सीरीज थी. पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. टीम इंडिया ने दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच सात विकेट से जीता.