दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs SA: इंडिया टीम में KKR के दिग्गज की एंट्री, अब बढ़ जाएगा खिलाड़ियों का दमखम - खेल समाचार

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज के लिए कई नए चेहरों को टीम इंडिया में शामिल किया है. इन खिलाड़ियों के अलावा एक और अहम सदस्य टीम इंडिया से जुड़ा है, जिसका कोलकाता नाइट राइडर्स से बरसों पुराना नाता है. इस सदस्य पर टीम को फिट रखने की जिम्मेदारी होगी.

India vs South Africa T20  India vs South Africa  Kamlesh Jain joins India team  Kamlesh Jain new physio  भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20  कमलेश जैन  टीम इंडिया फिजियो  खेल समाचार  Sports News
India vs South Africa T20

By

Published : Jun 7, 2022, 4:09 PM IST

नई दिल्ली:फिजियो कमलेश जैन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ जून को अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज से पहले भारतीय सीनियर टीम के सहयोगी स्टाफ के रूप में शामिल हो गए हैं.

क्रिकबज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जैन कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व सहयोगी स्टाफ सदस्य हैं. उन्होंने नितिन पटेल की जगह ली है. अब उन्हें बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में स्थानांतरित कर दिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जैन सोमवार (6 जून) को नई दिल्ली में भारतीय टीम में शामिल हुए.

केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सोमवार को अरुण जेटली स्टेडियम में करीब तीन घंटे तक अभ्यास किया और जैन ने खिलाड़ियों की मदद की. नई दिल्ली में पहले टी-20 के बाद, टीमें 12 जून को दूसरे मैच के लिए कटक, 14 जून को विजाग, 17 जून को राजकोट और 19 जून को बेंगलुरू की यात्रा करेंगी.

यह भी पढ़ें:ODI Rankings: पाकिस्तान की दिग्गज खिलाड़ी सिदरा अमीन ने वनडे रैंकिंग में लगाई छलांग

कमलेश जैन साल 2012 से ही केकेआर के साथ थे. वो सात साल तक केकेआर के असिस्टेंट फिजियो थे और पिछले तीन सीजन से हेड फिजियो की भूमिका निभा रहे थे. वो सोमवार को टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन में मौजूद रहे और खिलाड़ियों की फिटनेस पर उनकी नजर रही.

टीम इंडिया ने भी 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही टी-20 सीरीज के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है. सोमवार को टीम ने दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर जमकर अभ्यास किया. इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ ने उमरान मलिक के साथ लंबी बातचीत की. वहीं, अर्शदीप सिंह के साथ भी कोच और टीम के सीनियर गेंदबाजों ने काफी देर बात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details