नई दिल्ली:टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से शुरू होने वाला है. इस दौरे की शुरुआत 3 मैचों की टी20 सारीज से होगी. इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे. इस सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर, दूसरा मैच 12 दिसंबर और तीसरा मैच 14 दिसंबर को खेला जाने वाला है. तो इस सीरीज से पहले हम आपको दोनों टीमों के टी20 के आंकड़ों के बारे में बताने वाले हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका के टी20 आंकड़े
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2006 से लेकर अब तक कुल 24 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने 13 मैचों में अफ्रीकाई टीम को हराया है. इसके साथ ही भारत को 10 मैचों हार का सामना करना पड़ा है. इन दोनों ही टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है. इन दोनों टीमों के बीच पिछले साल 2022 में 9 मैच खेले गए, जिसमें से 4 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते तो वहीं भारत को भी 4 मैचों में जीत मिली है. जबकि इन दोनों के बीच एक मैच का नतीजा नहीं निकला.
इन दोनों के बीच हुए आखिरी मुकाबलों की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने दोनों बार बाजी मारी है. भारत को पहले 4 अक्टूबर 2022 को साउथ अफ्रीका ने 49 रनों से हराया और फिर 30 अक्टूबर 2022 को साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. अब टीम इंडिया इस हार का बदला लेना चाहेगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच साल 2023 में ये पहला टी20 मैच खेला जाएगा.