दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी20 में भारत और साउथ अफ्रीका में से किसका पलड़ा है भारी, जानिए आंकड़े कहते हैं क्या कहानी - भारत का साउथ अफ्रीका दौरा

इंडियन क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका दौरा शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 सीरीज से इस दौरे का आगाज करने वाली है. इस सीरीज में भारत की ओर से कई युवा खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

IND vs SA
भारत बनाम साउथ अफ्रीका

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2023, 10:15 AM IST

नई दिल्ली:टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से शुरू होने वाला है. इस दौरे की शुरुआत 3 मैचों की टी20 सारीज से होगी. इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे. इस सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर, दूसरा मैच 12 दिसंबर और तीसरा मैच 14 दिसंबर को खेला जाने वाला है. तो इस सीरीज से पहले हम आपको दोनों टीमों के टी20 के आंकड़ों के बारे में बताने वाले हैं.

टीम इंडिया

भारत और साउथ अफ्रीका के टी20 आंकड़े
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2006 से लेकर अब तक कुल 24 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने 13 मैचों में अफ्रीकाई टीम को हराया है. इसके साथ ही भारत को 10 मैचों हार का सामना करना पड़ा है. इन दोनों ही टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है. इन दोनों टीमों के बीच पिछले साल 2022 में 9 मैच खेले गए, जिसमें से 4 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते तो वहीं भारत को भी 4 मैचों में जीत मिली है. जबकि इन दोनों के बीच एक मैच का नतीजा नहीं निकला.

इन दोनों के बीच हुए आखिरी मुकाबलों की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने दोनों बार बाजी मारी है. भारत को पहले 4 अक्टूबर 2022 को साउथ अफ्रीका ने 49 रनों से हराया और फिर 30 अक्टूबर 2022 को साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. अब टीम इंडिया इस हार का बदला लेना चाहेगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच साल 2023 में ये पहला टी20 मैच खेला जाएगा.

साउथ अफ्रीका

किन-किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
भारत की ओर से इस सीरीज में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा पर नजर रहगी. उनके लिए ये मौका कि वो साउथ अफ्रीका की तेज पिच पर रनों का अंबार लगा सकें. इन सभी को बस अपनी पिछली सीरीज का शानदार फॉर्म आगे बढ़ाना होगा.

गेंद से विकेट चटकाने की जिम्मेदारी लेग स्पिन रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार पर होगी. ये सभी गेंदबाज साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को अपनी गेंद पर नचाते हुए नजर आएंगे.

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत का टी20 दल
शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह .

ये खबर भी पढ़ें :सौरव गांगुली ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाने के मामले पर खुलकर की बात, जानिए खोला कौन सा बड़ा राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details