दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ind vs SA का दूसरा टेस्ट मैच आज, प्लेइंग 11 में शामिल होंगे ये खिलाड़ी - भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय टीम को नए साल में इतिहास रचने का मौका मिलेगा, जब कई मैच विजेताओं की मौजूदगी वाली विराट कोहली की टीम सोमवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को हराकर इस देश में पहली टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी.

India Vs South Africa  2nd Test  Johannesburg  Wanderers  Team India  Playing 11  Indian Team  Sports News  टेस्ट मैच आज  टेस्ट सीरीज  भारतीय क्रिकेट टीम  विराट कोहली
India Vs South Africa

By

Published : Jan 3, 2022, 11:51 AM IST

जोहानिसबर्ग:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी सोमवार 3 जनवरी दोपहर 1:30 बजे से जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 113 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है.

बता दें, भारत अगर दूसरे टेस्ट मैच को भी जीत लेता है, तो वह साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगा. 29 साल के इतिहास में भारत कभी भी साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. दूसरे टेस्ट मैच में भारत को जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं, ऐसे में वह अपनी बेस्ट Playing 11 उतारेगा.

South Africa के खिलाफ ओपनिंग के लिए KL Rahul और Mayank Agarwal का मैदान पर उतरना तय है. ये दोनों बल्लेबाज भारत के लिए दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग करेंगे.

यह भी पढ़ें:नेट गेंदबाज के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद इंग्लैंड का ट्रेनिंग सत्र रद्द

वहीं, नंबर 3 के लिए चेतेश्वर पुजारा फिट हैं. जबकि चौथे नंबर पर कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. नंबर 5 पर अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने उतरेंगे. अजिंक्य रहाणे पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा. तेज गेंदबाजों के लिए इस प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को जगह दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें:ईसीबी ने बीबीएल में भाग रहे अपने खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया छोड़कर लंदन लौटने को कहा: रिपोर्ट

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

ABOUT THE AUTHOR

...view details