जोहानिसबर्ग:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी सोमवार 3 जनवरी दोपहर 1:30 बजे से जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 113 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है.
बता दें, भारत अगर दूसरे टेस्ट मैच को भी जीत लेता है, तो वह साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगा. 29 साल के इतिहास में भारत कभी भी साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. दूसरे टेस्ट मैच में भारत को जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं, ऐसे में वह अपनी बेस्ट Playing 11 उतारेगा.
South Africa के खिलाफ ओपनिंग के लिए KL Rahul और Mayank Agarwal का मैदान पर उतरना तय है. ये दोनों बल्लेबाज भारत के लिए दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग करेंगे.
यह भी पढ़ें:नेट गेंदबाज के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद इंग्लैंड का ट्रेनिंग सत्र रद्द