नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में अब से कुछ ही घंटों बाद खेला जाने वाला है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट पर बात करते हुए नजर आ रहे है. इस वीडियो में वो अपने खिलाड़ियों के बारे में भी बात कर रहे हैं.
इस वीडियो में रोहित शर्मा ने कहा कि,' सच कहूं तो मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट एक अल्टीमेट चैलेंज हैं. हम टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्लेयर्स को देखना चाहते हैं. आप एक मैच खेलते हो या सौ मैच खेलते हो ये मैटर नहीं करता है लेकिन आप साउथ अफ्रीका जैसी परिस्थितियों में प्रदर्शन करते हो ये आपको आने वाले करियर के लिए आत्मविश्वास देता है. सभी को अपने खेल की क्वालिटी के बारे में सोचना चाहिए. ये पिच भी सेंचुरीयन की तरह है. इस पर घास को कवर किया गया है लेकिन अंत में कंडीशन यहां काफी गर्म है लेकिन हम जानते हैं कि हमें क्या करना है. ये मौका है सभी कि लिए के वो जाने उनसे क्या जरूरत है. टेस्ट क्रिकेट चैलेंजिंग है लेकिन हम तैयार हैं'.