नई दिल्ली:दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज की शुरुआत से सिर्फ एक दिन पहले भारतीय टीम की कप्तानी मिलने के बाद नव-नियुक्त कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, वह जज्बे के साथ इस जिम्मेदारी को निभाएंगे.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उप कप्तान बनाए गए पंत को उस समय टीम की कप्तानी सौंपी गई, जब कप्तान लोकेश राहुल पहले मैच की शुरुआत से एक दिन पहले दाईं ग्रोइन की चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए. नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज से आराम दिया गया है. पंत ने पहले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, यह काफी अच्छा अहसास है. हालांकि यह जिम्मेदारी अच्छे हालात में नहीं मिली. मुझे भी यह खबर एक घंटा पहले ही मिली. इसलिए अभी इस अहसास से गुजर रहा हूं.
यह भी पढ़ें:IND vs SA T-20: टीम इंडिया को झटका...केएल राहुल बाहर, ऋषभ पंत बने कप्तान
दिल्ली के इस क्रिकेटर ने कहा, मैं अब तक इस सूचना को नहीं पचा पाया हूं. यह मौका मिलना शानदार अहसास है, विशेषकर अपने शहर में. पंत पिछले दो सत्र से इंडियन प्रीमियर लीग टीम दिल्ली कैपिटल्स की अगुआई कर रहे हैं. हाल में संपन्न आईपीएल के दौरान पंत ने अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर प्रयोग किया था. यह पूछने पर कि क्या वह अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव जारी रखेंगे, पंत ने कहा, मेरा बल्लेबाजी क्रम हालात पर निर्भर करेगा. इन हालात में लगातार बदलाव वाला बल्लेबाजी क्रम नहीं हो सकता. क्योंकि हम स्पिनरों के खिलाफ काफी खेलते हैं, लेकिन अगर हमें बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की जरूरत होगी तो हम ऐसा करेंगे.
उन्होंने कहा, एक कप्तान के रूप में इससे मुझे काफी मदद मिलेगी. जब आप लगातार काफी समय तक एक जैसी चीज करते हो तो आपमें सुधार होता है और आप इससे सीखते हो और मुझे लगता है कि इससे मुझे मदद मिलेगी. चौबीस साल के पंत का मानना है कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी से काफी मदद मिलेगी. मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जो अपनी गलतियों से सीखता है.
यह भी पढ़ें:Ind vs SA T20: विश्व कप को ध्यान में रखकर खिलाड़ियों को परखने उतरेगा भारत