मुंबई : तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड- BCCI ने शनिवार को यह जानकारी दी. शमी को टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया गया था कि फिट होने पर ही वह टेस्ट टीम का हिस्सा बने रहेंगे. बोर्ड की चिकित्सा टीम ने हालांकि उन्हें इस श्रृंखला में खेलने के लिए मंजूरी नहीं दी.
तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी निजी कारणों से एकदिवसीय टीम से हट गए हैं. BCCI ने बयान ने कहा,"चाहर ने बीसीसीआई को सूचित किया कि परिवार में आपात चिकित्सा स्थिति के कारण वह आगामी वनडे श्रृंखला में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. चयन समिति ने उनकी जगह तेज गेंदबाज आकाशदीप को टीम में शामिल किया है." अब भारत व दक्षिण अफ्रीका 17 दिसंबर से एक दिवसीय श्रृंखला खेलेंगी जिसका पहला मैच वांडरर्स पर ही होगा. BCCI ने बयान में कहा, श्रेयस अय्यर 17 दिसंबर को पहले वनडे के बाद टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिये टेस्ट टीम से जुड़ेंगे, श्रेयस दूसरे व तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
वनडे टीम : ऋतुराज गायकवाड़, साई सुधारसन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप.